अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट फिरोज खान का निधन, 'भाबीजी घर पर हैं' टीवी शो में मिला फेम, एक्टर की हार्ट अटैक से मौत

अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट फिरोज खान का निधन, 'भाबीजी घर पर हैं' टीवी शो में मिला फेम, एक्टर की हार्ट अटैक से मौत
Last Updated: 24 मई 2024

'भाबी जी घर पर हैं' टीवी शो के मशहूर एक्टर फिरोज खान का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। उन्हें अमिताभ बच्चन की मिमिक्री या डुप्लीकेट के रूप में भी जाना जाता है। फिरोज खान ने 'शक्तिमान' और 'भाबी जी घर पर हैं' जैसे कई फेमस कॉमेडी शो में काम किया है।

Firoz Khan: टीवी जगत से एक दिल दुखने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 'भाबीजी घर पर हैं' के एक्टर और अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट फिरोज खान का गुरुवार (23 मई) को निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, कॉमेडी एक्टर फिरोज का निधन हार्ट आने की वजह से हुआ है। उन्होंने फेमस कॉमेडी शो 'शक्तिमान', जीजा जी छत पर हैं' और 'भाबी जी घर पर हैं' में काम किया था।

हार्ट अटैक से हुई मौत

subkuz.com टीम को मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर फिरोज खान उत्तर प्रदेश में बदाऊं के रहने वाले थे। वहीं रहकर कामकाज करते थे। बता दें कि पिछले कुछ समय से फिरोज बदाऊं के काबूलपुरा स्थित अपने घर पर थे। इसी दौरान गुरुवार 23 मई को सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया और बदाऊं में आखिरी सांस ली। फिरोज खान ने 4 मई को मतदाता महोत्सव में अपनी लास्ट परफॉरमेंस दी थी। बताया जा रहा है कि एक्टर का अंतिम संस्कार बदाऊं में ही किया जाएगा।

फिरोज ने कई शो में किया काम

फिरोज खान टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स में से एक थे। उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो, उन्होंने 'भाबी जी घर पर हैं', जीजा जी छत पर हैं, साहेब बीबी और बॉस, हप्पू की उलटन पलटन और शक्तिमान जैसे सीरियल्स में काम किया है। इतना ही नहीं, वह अदनान सामी के सुपरहिट सॉन्ग 'थोड़ी सी लिफ्ट करा दे' में भी नजर आए थे।

अमिताभ के डुप्लीकेट फेम

बताया जा रहा है कि टीवी शोज और म्यूजिक वीडियो में काम करने से ज्यादा फेम फिरोज खान को अपनी मिमिक्री के दौरान मिला था। वो एक्टर अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते थे। इसी से उनकी अलग पहचान बनी थी। इसी दौरान फिरोज को अमिताभ का डुप्लीकेट कहा जाने लगा था। सोशल मीडिया पर भी उन्होंने बिग बी की एक्टिंग करते हुए देखा गया हैं। 

Leave a comment