Birthday Special: क्रिकेटर बनने का सपना देखा, टैक्सी चलाई और आज 180 करोड़ के मालिक हैं ये सिंगर

Birthday Special: क्रिकेटर बनने का सपना देखा, टैक्सी चलाई और आज 180 करोड़ के मालिक हैं ये सिंगर
अंतिम अपडेट: 4 घंटा पहले

इस पाकिस्तानी सिंगर ने अपनी आवाज के जादू से बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में बनाई खास पहचान,आज वे अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं.

एंटरटेनमेंट डेस्क: संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। 12 मार्च 1983 को वजीराबाद, पाकिस्तान में जन्मे आतिफ का सफर आसान नहीं था। कभी अपनी जिंदगी चलाने के लिए उन्होंने लोकल टैक्सी तक चलाई, लेकिन अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा लिया। आज वह 180 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और उनकी आवाज के करोड़ों दीवाने हैं।

क्रिकेटर बनने का था सपना

आतिफ असलम को बचपन से क्रिकेट का जुनून था। उनका सपना था कि वह एक बड़े क्रिकेटर बनें, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। गाने का शौक उन्हें ज्यादा नहीं था, लेकिन एक खास इंसान ने उनकी जिंदगी बदल दी और उन्होंने सिंगिंग को अपना करियर बना लिया।

नुसरत फतेह अली खान से मिली सिंगिंग की प्रेरणा

एक इंटरव्यू में आतिफ असलम ने खुलासा किया था कि उनके भाई ने उन्हें नुसरत फतेह अली खान की कव्वालियों से रूबरू कराया। नुसरत की आवाज सुनकर आतिफ के अंदर एक अलग एहसास जागा और उन्हें महसूस हुआ कि उनकी आवाज में भी एक अनोखा टैलेंट छिपा है। इसके बाद उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया।

पहला गाना खुद की पॉकेट मनी से रिकॉर्ड किया

आतिफ ने अपनी पॉकेट मनी से पहला गाना 'आदत' रिकॉर्ड किया। उन्होंने बताया, "जब व्हाट्सएप जैसा कुछ नहीं था, तब इस गाने को इंटरनेट पर अपलोड करने में मुझे कुछ सेकंड लगे। लोगों को यह गाना पसंद आने लगा और मैंने एक म्यूजिक वीडियो बनाया। बस, वहीं से मेरे करियर की शुरुआत हुई।"

बॉलीवुड में कदम रखते ही छा गए

साल 2005 में आतिफ असलम ने फिल्म जहर के गाने 'वो लम्हे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह गाना सुपरहिट साबित हुआ और उनकी आवाज ने भारतीय दर्शकों को दीवाना बना दिया। इसके बाद उन्हें तेरा होने लगा हूं, दिल दियां गल्लां, जीना जीना जैसे हिट गानों के ऑफर मिलने लगे। 

आज 180 करोड़ की संपत्ति के मालिक

आज आतिफ असलम किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके पास आलीशान बंगला, लग्जरी कारों का कलेक्शन और 180 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 2013 में उन्होंने सारा भरवाना से शादी की थी, जिनसे उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। उनका सफर संघर्षों से भरा रहा, लेकिन उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया।

Leave a comment