Cocktail 2 में शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना के बीच लव ट्रायंगल दिखेगा। जानिए फिल्म की कास्ट, कहानी और शूटिंग अपडेट, सिर्फ यहां।
एंटरटेनमेंट डेस्क: 2012 की सुपरहिट फिल्म कॉकटेल को दर्शकों ने खूब सराहा था। अब इसी फिल्म का सीक्वल कॉकटेल 2 बनने जा रहा है और खबर है कि इस बार कहानी पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है। जहां पहले ही कृति सेनन और शाहिद कपूर के नाम सामने आ चुके थे, वहीं अब इस फिल्म में एक और बड़ी एंट्री हो चुकी है,साउथ से बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकीं रश्मिका मंदाना अब इस फिल्म का हिस्सा होंगी।
शाहिद-कृति के साथ रश्मिका की तिकड़ी
इस बार के कॉकटेल में दर्शकों को एक नए चेहरे के साथ फ्रेश लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। शाहिद कपूर इस बार लीड मेल कैरेक्टर होंगे, जबकि उनके अपोजिट कृति सेनन और रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। यह पहली बार होगा जब ये तीनों बड़े स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग इस गर्मियों में शुरू हो जाएगी और इसकी कहानी भी आधुनिक समय के रिलेशनशिप को ध्यान में रखकर गढ़ी गई है।
रश्मिका की एंट्री से मिली-जुली प्रतिक्रिया
रश्मिका मंदाना को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं थोड़ी मिली-जुली हैं। जहां उनके फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं, वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाखुशी भी जाहिर कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, रश्मिका? हर जगह वही दिख रही है। अब और नहीं देख सकता। जबकि कुछ लोगों ने उनकी डायलॉग डिलीवरी को लेकर भी सवाल उठाए हैं। गौरतलब है कि एनिमल और छावा जैसी फिल्मों में काम करने के बावजूद रश्मिका को उनकी एक्टिंग स्किल्स को लेकर लगातार ट्रोल किया गया है।
पहली फिल्म की तरह फिर बनेगा इमोशनल कनेक्शन?
कॉकटेल (2012) की सबसे खास बात उसका इमोशनल और रिलेटेबल ट्रायंगल था। दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म ने उस समय वर्ल्डवाइड 122 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब कॉकटेल 2 में क्या वही इमोशनल कनेक्शन फिर से बन पाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा।
शाहिद-कृति की जोड़ी पर भी रहेंगी निगाहें
कृति सेनन और शाहिद कपूर पहली बार किसी बड़े प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे। दोनों की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग तरह से परफॉर्म किया है, इसलिए इस फ्रेश पेयरिंग से दर्शकों की उम्मीदें काफी हैं। फिल्म की कहानी में क्या ट्विस्ट होगा और किसकी जोड़ी आखिर में टिकेगी, इसका खुलासा फिल्म की रिलीज के बाद ही होगा।
कुल मिलाकर, 'कॉकटेल 2' के लिए माहौल बन चुका है। तीन बड़े नामों की मौजूदगी, लव ट्रायंगल की कहानी और दर्शकों की पुरानी यादें,ये सब फिल्म को एक बड़ा हिट बना सकते हैं।