Pune

Box Office Collection: ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने ‘परम सुंदरी’ को पछाड़ा, ‘थामा’ ने बजट का आंकड़ा किया पार

Box Office Collection: ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने ‘परम सुंदरी’ को पछाड़ा, ‘थामा’ ने बजट का आंकड़ा किया पार

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं। करीब 145 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Thamma Box Office: बॉलीवुड में इस वक्त दो फिल्में सुर्खियों में हैं — आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी ‘थामा (Thamma)’ और हर्षवर्धन राणे व सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat)’। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग जॉनर में अपनी जगह बनाई है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि कम बजट में बनी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जबकि ‘थामा’ ने 10 दिन बाद जाकर अपने भारी-भरकम बजट की भरपाई की है।

‘थामा’ की कहानी – हॉरर, रोमांस और रहस्य का तड़का

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें रोमांस और फैंटेसी का दिलचस्प मेल देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी आलोक गोयल (आयुष्मान खुराना) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जंगल में ट्रेकिंग के दौरान भालू के हमले से बचते-बचते एक रहस्यमयी युवती ताड़का (रश्मिका मंदाना) से टकराता है। बाद में पता चलता है कि ताड़का किसी आम इंसान की तरह नहीं बल्कि बेतालों की अमर प्रजाति से है।

फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी खलनायक यक्षशासन की भूमिका में हैं, जो इंसानों के खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहता है। आलोक और ताड़का का प्यार इस कहानी को भावनात्मक मोड़ देता है, लेकिन ताड़का द्वारा आलोक को बचाने के लिए उसका खून पी लेना सब कुछ बदल देता है।

145 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘थामा’ ने शुरुआती दिनों में जबरदस्त ओपनिंग ली थी। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ गई। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 10वें दिन 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की।इसके साथ ही फिल्म की भारत में कुल कमाई 108.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘थामा’ ने अब तक 145 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें से 18 करोड़ रुपये की कमाई विदेशी बाजारों से आई है। इस तरह, फिल्म ने अपने बजट की भरपाई करते हुए आखिरकार ‘हॉरर-कॉमेडी’ जॉनर में खुद को सफल साबित कर दिया है।

‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कहानी – प्यार, जुनून और बदले की दास्तान

‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कहानी विक्रमादित्य भोसले (हर्षवर्धन राणे) की है, जो एक दबंग और सत्ताधारी पॉलिटिशियन का बेटा है। विक्रम की जिंदगी में सब कुछ आसान है — ताकत, पैसा और अहंकार। लेकिन जब उसकी नजर बॉलीवुड स्टार अदा (सोनम बाजवा) पर पड़ती है, तो वह उसे हर हाल में पाना चाहता है।

अदा के लिए विक्रम बस एक और अहंकारी मर्द है, लेकिन कहानी उस समय करवट लेती है जब प्यार और जुनून के बीच नफरत की दीवार खड़ी हो जाती है।
फिल्म का डायरेक्शन और म्यूजिक दोनों ही इसे एक इंटेंस लव स्टोरी बनाते हैं, जिसने दर्शकों के दिल में जगह बना ली है।

25 करोड़ रुपये के सीमित बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक ‘साइलेंट विनर’ बनकर उभरी है। फिल्म ने 10वें दिन 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इससे पहले गुरुवार को फिल्म ने 1.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया था। कुल मिलाकर, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अब तक 55 करोड़ रुपये का घरेलू कलेक्शन कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 73 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है। इस तरह, फिल्म ने अपने बजट से लगभग तीन गुना मुनाफा कमाया है।

Leave a comment