बंधन बैंक के शेयर में 31 अक्टूबर को करीब 6% की गिरावट आई, जब CLSA ने Q2 नतीजों के बाद इसकी रेटिंग ‘बाय’ से घटाकर ‘एक्युमुलेट’ कर दी और टारगेट प्राइस ₹220 से घटाकर ₹190 कर दिया। बैंक का Q2 शुद्ध मुनाफा 88% गिरकर ₹112 करोड़ रह गया, जबकि शुद्ध ब्याज आय और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी कमी दर्ज की गई।
Bandhan Bank Share Price: 31 अक्टूबर को बंधन बैंक के शेयरों में Q2 FY2025 के कमजोर नतीजों के बाद करीब 6% की गिरावट देखी गई। CLSA ने बैंक की शुद्ध ब्याज आय और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस को कमजोर बताते हुए इसकी रेटिंग ‘बाय’ से घटाकर ‘एक्युमुलेट’ कर दी और टारगेट प्राइस ₹190 तय किया। बैंक का तिमाही शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 88% घटकर ₹112 करोड़ रह गया, जबकि प्रोविज़न बढ़कर ₹1,153 करोड़ हो गए। CLSA को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2027 में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन सुधार सकता है।
कमजोर तिमाही नतीजों से निवेशकों में चिंता
बंधन बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए, जो बाजार की उम्मीदों से काफी नीचे रहे। बैंक का शुद्ध मुनाफा सितंबर 2025 तिमाही में 88 प्रतिशत घटकर केवल 112 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी अवधि में बैंक ने 937 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी घटकर 1310 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 1855 करोड़ रुपये था। वहीं शुद्ध ब्याज आय यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 2589 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2934 करोड़ रुपये थी। बैंक के लिए यह लगातार दूसरी तिमाही रही जब आय और मुनाफे में गिरावट देखने को मिली।
प्रोविजन और कंटिन्जेंसीज में तेजी
बंधन बैंक के लिए एक और चुनौती प्रोविजन यानी संभावित नुकसान के लिए रखी गई राशि में तेज बढ़ोतरी रही। सितंबर 2025 तिमाही में बैंक का प्रोविजन और अन्य कंटिन्जेंसीज बढ़कर 1153 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 606 करोड़ रुपये था। इसका असर सीधे बैंक के नेट प्रॉफिट पर पड़ा।
प्रोविजन कवरेज रेशियो 73.7 प्रतिशत रहा, जो पिछले कुछ तिमाहियों की तुलना में मामूली सुधार जरूर दिखाता है, लेकिन बैंक की क्रेडिट क्वालिटी पर दबाव अभी भी बना हुआ है।
CLSA ने घटाई रेटिंग, कम किया टारगेट प्राइस
कमजोर तिमाही प्रदर्शन के बाद ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Bandhan Bank पर अपनी रेटिंग ‘बाय’ से घटाकर ‘एक्युमुलेट’ कर दी है। CLSA ने बैंक का टारगेट प्राइस भी 220 रुपये से घटाकर 190 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इसका मतलब है कि ब्रोकरेज ने बैंक के फेयर वैल्यू में करीब 13.6 प्रतिशत की कटौती की है।
CLSA का कहना है कि बैंक की शुद्ध ब्याज आय और प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस कमजोर रहा। साथ ही बैंक की क्रेडिट कॉस्ट यानी ऋण पर संभावित नुकसान की लागत भी ज्यादा रही। रिपोर्ट के मुताबिक, यील्ड में कमी और रेपो रेट के पास-थ्रू के कारण बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 60 बेसिस पॉइंट्स घट गया है। हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2027 तक बैंक का मार्जिन फिर से सुधार दिखा सकता है।
शेयर में एक साल में 11 प्रतिशत की गिरावट
वर्तमान में Bandhan Bank का मार्केट कैप लगभग 26,000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। पिछले एक साल में बैंक के शेयरों में लगभग 11 प्रतिशत की गिरावट आई है।
शेयर का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 192.45 रुपये है, जो 30 जून 2025 को दर्ज हुआ था। वहीं 52 हफ्तों का निचला स्तर 128.15 रुपये 18 फरवरी 2025 को देखा गया था। मौजूदा कीमतों को देखें तो शेयर फिर से अपने निचले स्तरों के करीब पहुंच गया है।
 
                                                                        
                                                                             
                                                










