सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी शानदार मौजूदगी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने आ रहे हैं। उनकी आने वाली नई फिल्म 'द राजा साब' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
The Raja Saab: साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अगली फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है। 'बाहुबली' और 'सालार' जैसी फिल्मों से एक्शन का लोहा मनवा चुके प्रभास इस बार एक रोमांटिक हॉरर ड्रामा में नजर आने वाले हैं। निर्देशक मारुति द्वारा निर्देशित यह फिल्म कई कारणों से चर्चा में रही है, कभी इसकी स्टारकास्ट को लेकर तो कभी इसकी रिलीज डेट को लेकर।
अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज डेट लगभग फाइनल कर दी गई है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है, तो प्रभास इस साल के अंत में क्रिसमस पर सिनेमाघरों में अपनी नई अवतार में नजर आएंगे।
प्रभास का नया अवतार: हॉरर, रोमांस और कॉमेडी का तड़का
‘द राजा साब’ को प्रभास की अब तक की सबसे अलग और हटकर फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। फिल्म में जहां हॉरर और रोमांस की कहानी है, वहीं कॉमिक पंच भी शामिल किए गए हैं, जिससे यह एक मल्टी-जनर फिल्म बन जाती है। प्रभास इस फिल्म में एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो एक रहस्यमयी और करिश्माई व्यक्तित्व का मालिक है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी एक छोटे से कस्बे में बसने वाले एक राजा की जिंदगी पर आधारित है, जिसके जीवन में एक अनजानी साया दस्तक देती है।
स्टारकास्ट में हैं कई दमदार चेहरे
इस फिल्म में निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन बतौर लीड एक्ट्रेसेज नजर आएंगी। वहीं, संजय दत्त, अनुपम खेर और वरलक्ष्मी सरतकुमार जैसे अनुभवी कलाकार फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। एस.एस. थमन का म्यूजिक इस फिल्म में एक और आकर्षण होगा। थमन ने साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में कई ब्लॉकबस्टर म्यूजिक दिए हैं, और माना जा रहा है कि 'द राजा साब' का म्यूजिक एल्बम भी जबरदस्त हिट होगा।
रिलीज डेट: क्या दिसंबर को होगी प्रभास की एंट्री?
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की रिलीज डेट दिसंबर 2025 तय की गई है। मेकर्स ने क्रिसमस हॉलिडे सीजन को ध्यान में रखते हुए यह तारीख चुनी है, क्योंकि इस दौरान दर्शकों का सिनेमाघरों में रुझान अधिक होता है और प्रभास की फैन फॉलोइंग इसका फायदा उठा सकती है। हालांकि, इस डेट की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ हफ्तों में पहला टीजर और रिलीज डेट एक साथ सामने आएंगे।
‘द राजा साब’ की रिलीज में देरी की एक मुख्य वजह इसका वीएफएक्स और पोस्ट-प्रोडक्शन रहा है। निर्देशक मारुति और प्रभास दोनों ही फिल्म की क्वालिटी को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते थे। यही कारण है कि पहले अप्रैल में रिलीज की योजना को टालकर अब साल के अंत का समय चुना गया है। इसके अलावा, प्रभास की दूसरी फिल्मों की शूटिंग शेड्यूल और मार्केटिंग रणनीति भी रिलीज में देरी की वजह बनी।