हास्य से भरपूर और रहस्य से लिपटी हुई 'हाउसफुल' सीरीज़ की पांचवीं किस्त 'हाउसफुल 5' अब रिलीज के बेहद करीब है। अक्षय कुमार की इस सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
Housefull 5 Trailer: अक्षय कुमार के लिए पिछले कुछ साल भले ही बॉक्स ऑफिस पर फीके रहे हों, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। 'खिलाड़ी' कुमार लगातार एक के बाद एक फिल्में लेकर आते रहे हैं। उनकी पिछली रिलीज ‘केसरी चैप्टर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की उम्मीद थी, लेकिन ‘रेड 2’ की रिलीज ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हालांकि, अब अक्षय कुमार एक बार फिर अपने तुरुप के इक्के के साथ वापसी करने को तैयार हैं।
उनकी सबसे सफल फ्रेंचाइज़ी की नई फिल्म अगले महीने देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। कुछ दिन पहले ही इसका टीज़र जारी किया गया था, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी। अब मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की तारीख और समय की भी घोषणा कर दी है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ होगा।
ट्रेलर आज होगा रिलीज
खबरों के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर 27 मई को रिलीज होगा, और इसके लिए समय तय किया गया है दोपहर 12:30 से 1:30 बजे के बीच। टीज़र पहले ही दर्शकों के बीच तहलका मचा चुका है और अब ट्रेलर के जरिए फिल्म की कहानी की झलक देखने को मिलेगी। इस बार की कहानी क्रूज शिप पर आधारित है, जहां कॉमेडी के साथ-साथ एक खतरनाक सस्पेंस भी देखने को मिलेगा।
17 सितारों से सजी फिल्म
अक्षय कुमार के साथ फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, सौंदर्या शर्मा सहित कुल 17 कलाकार नजर आएंगे। यह किसी भी हिंदी फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा कास्ट है। मेकर्स का दावा है कि यह सिर्फ हंसी-ठिठोली नहीं, बल्कि एक ऐसा हास्य-रहस्य है जो दर्शकों को सीट से बांधकर रखेगा। कौन है असली कातिल? किसने शुरू किया है क्रूज पर मर्डर गेम? और क्या ये सब महज एक मजाक है या इसके पीछे है कोई बड़ा प्लान? ये राज ट्रेलर से धीरे-धीरे खुलने लगेंगे।
हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ विवादों में भी रही। फिल्म का टीज़र यूट्यूब से हटाए जाने पर निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने यूट्यूब और मोफ्यूजन स्टूडियो पर 25 करोड़ रुपये का मानहानि केस दर्ज कराया था। आरोप था कि फिल्म के टीज़र को बिना वजह कॉपीराइट उल्लंघन बताकर हटाया गया। हालांकि अब टीज़र को यूट्यूब पर वापस लाया जा चुका है और उसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
ट्रेलर से क्या हो सकती हैं उम्मीदें?
फिल्म का टीज़र जहां सिर्फ किरदारों की एक झलक दिखाता है, वहीं ट्रेलर में कहानी का खाका, मुख्य घटनाएं, और किरदारों के बीच की केमिस्ट्री को दर्शाया जाएगा। उम्मीद है कि अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की दमदार कॉमिक टाइमिंग इस बार भी दर्शकों को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। ट्रेलर से यह भी साफ हो जाएगा कि क्या यह सिर्फ एक मस्ती भरी फिल्म होगी या इसमें थ्रिल, एक्शन और मर्डर मिस्ट्री जैसा कुछ नया मिलने वाला है।
‘हाउसफुल 5’ 6 जून 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की टक्कर उसी हफ्ते रिलीज हो रही ‘रेड 3’ और ‘मिशन गंगा’ जैसी बड़ी फिल्मों से होगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'हाउसफुल 5' इस बार भी अपने नाम के मुताबिक सिनेमाघरों को हाउसफुल कर पाएगी या नहीं।