IIFA 2024: करण जौहर ने कहा- 'मैं बॉलीवुड का बादशाह', कार्तिक आर्यन ने उड़ाया मजाक, बोले- 'ओह गॉड आप...'

IIFA 2024: करण जौहर ने कहा- 'मैं बॉलीवुड का बादशाह', कार्तिक आर्यन ने उड़ाया मजाक, बोले- 'ओह गॉड आप...'
अंतिम अपडेट: 1 दिन पहले

IIFA 2024 के दौरान करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच मस्तीभरी नोकझोंक देखने को मिली। खुद को बॉलीवुड का बादशाह बताने पर कार्तिक ने करण की टांग खींची और दोनों के बीच मजेदार बहस हो गई।

करण बोले- 'मैं बॉलीवुड का बादशाह', कार्तिक ने दिया ये जवाब

IIFA 2024 के 25वें एडिशन के लिए करण जौहर और कार्तिक आर्यन जयपुर पहुंचे थे, जहां दोनों ने एक मजेदार वीडियो बनाई। इस वीडियो में करण और कार्तिक भारतीय सिनेमा के असली 'राजा' को लेकर मजाकिया अंदाज में बहस करते नजर आए।

वीडियो में करण जौहर ने कहा,
"राजा का मतलब कुछ होता है, कार्तिक। मैं बॉलीवुड का बादशाह हूं, तुम नहीं।"
इस पर कार्तिक ने तुरंत जवाब दिया,
"अगर आप बादशाह हैं, तो मैं भारतीय सिनेमा का युवराज हूं।"
करण ने इस पर हंसते हुए चुटकी ली,
"ओह गॉड, तुम रॉयल्टी, मैं रियल रॉयल्टी हूं।"

करण के ट्रांसफॉर्मेशन पर कार्तिक ने ली चुटकी

इसके बाद कार्तिक ने करण के वजन घटाने पर मजेदार कमेंट किया और बोले,
"आप इतने पतले कैसे हुए हो, ऐसा लग रहा है किसी ने करण भेज दिया है और जौहर बाकी है।"
इस पर करण भी पीछे नहीं हटे और कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' पर तंज कसते हुए कहा,
"ओह मिस्टर कैजादा।"

कार्तिक भी कहां रुकने वाले थे, उन्होंने तुरंत जवाब दिया,
"जोक शहजादा पर बनता है।"

करण ने फिर तंज कसते हुए कहा,
"उसपे कुछ नहीं बनता है।"

दोनों के रिश्तों में आई थी दरार

गौरतलब है कि करण जौहर और कार्तिक आर्यन के रिश्ते में 2021 में खटास आ गई थी, जब कार्तिक को करण की फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर कर दिया गया था। इस फिल्म में उन्हें जान्हवी कपूर के साथ कास्ट किया गया था, लेकिन बीच में ही उन्हें फिल्म से हटा दिया गया और इसकी वजह उनका 'अनप्रोफेशनल' व्यवहार बताया गया था।

हालांकि, 2023 में करण ने कार्तिक के 33वें जन्मदिन पर उनके साथ अपनी अनबन खत्म कर दी और उनके साथ एक फिल्म की अनाउंसमेंट की।

कार्तिक का रिएक्शन – 'मैं हमेशा शांत रहता हूं'

इस विवाद पर कार्तिक ने एक इंटरव्यू में कहा था,
"जब यह खबर आई थी तब मैं चुप था और अब भी चुप रहना चाहता हूं। मैं अपने काम पर 100% फोकस्ड हूं और जब इस तरह के विवाद होते हैं, तो मैं उनमें ज्यादा शामिल नहीं होता। मुझे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।"

अब करण और कार्तिक के बीच की ये मजेदार नोकझोंक इस बात का सबूत है कि दोनों के बीच की पुरानी कड़वाहट खत्म हो चुकी है और दोनों अब अच्छे दोस्त बन चुके हैं।

Leave a comment