अक्षय कुमार की फिल्म Kesari Chapter 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। रिलीज से पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चंडीगढ़ में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग। जानिए कैसे मिलेगा देखने का मौका और क्या है फिल्म की खासियत।
एंटरटेनमेंट डेस्क: अक्षय कुमार की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। अब फिल्म से जुड़ी एक खास अपडेट सामने आई है जो फैंस को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर सकती है। दरअसल, मेकर्स ने तय किया है कि फिल्म को रिलीज से पहले देश के 5 बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चंडीगढ़,में प्री-रिलीज़ स्क्रीनिंग के जरिए दर्शकों के सामने लाया जाएगा। इस स्क्रीनिंग में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू होंगे। यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही कुछ लकी दर्शकों को ये फिल्म देखने का गोल्डन मौका मिलेगा।
जलियांवाला बाग की घटना पर आधारित है फिल्म की कहानी
Kesari Chapter 2 में 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को एक नए दृष्टिकोण से दिखाया गया है। इस बार कहानी में सी शंकरन नायर नाम के उस वकील का किरदार जोड़ा गया है, जिन्होंने इस घटना के बाद ब्रिटिश शासन के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी। अक्षय कुमार इस किरदार में नजर आएंगे। ट्रेलर में दिखाए गए सीन्स ने पहले ही दर्शकों को झकझोर दिया है। गोलीबारी के सीन और कुएं में छलांग लगाते लोग,इन दृश्यों ने उस समय के आतंक को बखूबी दर्शाया है।
अक्षय कुमार के लिए है बेहद निजी प्रोजेक्ट
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि Kesari Chapter 2 उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने बताया कि उनके पिता का जन्म जलियांवाला बाग के सामने हुआ था और उनके दादाजी ने ये हत्याकांड अपनी आंखों से देखा था। अक्षय के अनुसार, 'ये फिल्म मेरे लिए एक भावना है, सिर्फ एक किरदार नहीं।' उनका यह भावुक बयान बताता है कि फिल्म की स्क्रिप्ट से उनका व्यक्तिगत जुड़ाव कितना गहरा है।
आर माधवन और अनन्या पांडे निभाएंगे अहम भूमिकाएं
इस फिल्म में अक्षय के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी प्रमुख किरदारों में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक माधवन एक ब्रिटिश अफसर की भूमिका में हैं जो अंततः भारतीयों के पक्ष में खड़ा होता है। वहीं अनन्या पांडे पहली बार एक गंभीर ऐतिहासिक किरदार में दिखेंगी। निर्देशक ने बताया है कि तीनों लीड स्टार्स ने फिल्म के लिए गहन रिसर्च और तैयारी की है।
'केसरी' की विरासत को आगे बढ़ाएगी 'केसरी 2'
Kesari Chapter 2 2019 में आई फिल्म 'केसरी' की विरासत को आगे ले जाने वाली फिल्म है। जहां 'केसरी' में सारागढ़ी की लड़ाई दिखाई गई थी, वहीं इसके सीक्वल में स्वतंत्रता संग्राम की एक और जटिल और दर्दनाक कड़ी,जलियांवाला बाग कांड को उजागर किया गया है। दर्शकों को इतिहास से जुड़ी ये गहराई भरी कहानी इस बार और भी तीव्र रूप में दिखाई देगी।