'एल2 एम्पुरान' के निर्माता एंटनी पेरुंबवूर पर मुश्किलों के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल, इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: L2 एम्पुरान जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर सुर्खियां बटोर रही है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब फिल्म के निर्माता एंटनी पेरुंबवूर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शिकंजा कस दिया है। उन्हें हाल ही में एक नोटिस भेजा गया है, जो उनके पूर्व के प्रोजेक्ट्स से जुड़े वित्तीय लेनदेन को लेकर है। हालांकि, इस नोटिस का एल2 एम्पुरान से सीधा संबंध नहीं है, लेकिन फिल्म से जुड़े पहले से चल रहे विवादों के बीच यह मामला और गंभीर हो गया है।
एल2 एम्पुरान नहीं, पुरानी फिल्मों के ट्रांजैक्शन पर मांगा गया स्पष्टीकरण
इनकम टैक्स विभाग द्वारा एंटनी पेरुंबवूर को भेजे गए इस नोटिस का संबंध उनकी पिछली फिल्मों लूसिफ़ेर और मरक्कर: लायन ऑफ़ द अरेबियन सी से है। यह नोटिस 2022 में हुई रेड का फॉलोअप माना जा रहा है। उस वक्त विभाग ने केरल में पांच प्रोडक्शन कंपनियों पर छापेमारी की थी, जिनमें आशीर्वाद सिनेमा भी शामिल थी—जो एंटनी की ही कंपनी है। अधिकारियों के अनुसार, 2019 से 2022 तक के वित्तीय दस्तावेजों की जांच के आधार पर अब एंटनी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है।
फिल्म के सीन हटाने पर सेंसर बोर्ड का नहीं था दबाव, सुरेश गोपी का बयान
एल2 एम्पुरान पर इससे पहले भी विवाद तब उठा था जब इसमें गुजरात दंगों से संबंधित कुछ सीन्स को लेकर राइट विंग ग्रुप्स ने विरोध जताया था। इसके बाद फिल्म से कई डायलॉग्स और 17 सीन हटाए गए। इस पर राज्यसभा में बयान देते हुए अभिनेता और सांसद सुरेश गोपी ने साफ किया कि फिल्म से सीन हटाने का निर्णय सेंसर बोर्ड का नहीं बल्कि खुद मेकर्स का था। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद फिल्म के क्रेडिट से अपना नाम हटाने की अपील की थी और इस फैसले पर उन्हें गर्व है।
सुरेश गोपी ने विरोधियों को बताया ‘सर्कस'
फिल्म से जुड़े विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेश गोपी ने कहा कि "यह सब एक सर्कस है जिसका मकसद भाजपा को बदनाम करना है।" उन्होंने आगे कहा कि निर्देशक, निर्माता और अभिनेता ने आपसी सहमति से विवादित सीन्स हटाने का फैसला किया था। ऐसे में फिल्म पर किसी बाहरी दबाव की बात करना निराधार है। उन्होंने यह भी दोहराया कि वह अपने बयान पर अडिग हैं और अगर गलत साबित होते हैं तो सजा भुगतने के लिए तैयार हैं।
मोहनलाल और पृथ्वीराज की फिल्म बनी सियासी बहस का केंद्र
एल2 एम्पुरान में सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल में हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी अहम भूमिका निभाई है। 27 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म अब सियासी हलचलों के केंद्र में आ चुकी है। एक तरफ फिल्म की कहानी और सीन को लेकर बवाल मचा है, वहीं दूसरी ओर निर्माता के खिलाफ आयकर विभाग की जांच ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिल्म की सफलता पर विवादों की छाया
एल2 एम्पुरान ने जहां दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स पाया है, वहीं इसके निर्माताओं के सामने लगातार विवादों की दीवार खड़ी हो रही है। एंटनी पेरुंबवूर को इनकम टैक्स नोटिस और फिल्म से सीन हटाने के मामले ने फिल्म की सफलता को एक नई दिशा दे दी है, जहां अब कला और सियासत की टक्कर साफ नजर आ रही है।