Lady Singham: जहां अजय, अक्षय, रणवीर नहीं पहुंचे, वहां पहुंचेगी 'लेडी सिंघम'—जानिए नई फिल्म की डिटेल्स

Lady Singham: जहां अजय, अक्षय, रणवीर नहीं पहुंचे, वहां पहुंचेगी 'लेडी सिंघम'—जानिए नई फिल्म की डिटेल्स
Last Updated: 12 नवंबर 2024

रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' इस समय सिनेमाघरों में प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं कर पा रही है। इसी बीच, रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। वे अब लेडी कॉप यूनिवर्स पर नई फिल्म बनाने जा रहे हैं।

रोहित शेट्टी ने अपनी कॉप यूनिवर्स की फिल्मों के जरिए दर्शकों का शानदार मनोरंजन किया है। इस यूनिवर्स की नई फिल्म 'सिंघम अगेन' इसी महीने की पहली तारीख को रिलीज हुई। हालांकि, इस बार बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म ने उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। इसी बीच, रोहित ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है। वे अब लेडी कॉप यूनिवर्स पर एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें लीड रोल दीपिका पादुकोण निभाएंगी। यह फिल्म 'सिंघम अगेन' में दीपिका के किरदार पर आधारित होगी।

लेडी सिंघम पर एक नई फिल्म

फिल्म 'सिंघम अगेन' में रोहित शेट्टी ने दर्शकों को लेडी सिंघम से परिचित कराया, जिसे दीपिका पादुकोण ने निभाया। हालांकि, लेडी सिंघम इस फिल्म में एक छोटी भूमिका में ही दिखाई दीं, जिससे कुछ दर्शक निराश रह गए। लेकिन रोहित शेट्टी ने इस निराशा को दूर करने का एक शानदार उपाय किया है। अब निर्देशक इस किरदार पर एक स्वतंत्र फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसकी उन्होंने पुष्टि भी की है।

कैसे आया लेडी कॉप का विचार?

रोहित शेट्टी ने हाल ही में एक मीडिया बातचीत में बताया कि उन्हें "लेडी कॉप" फिल्म बनाने का विचार किस प्रकार आया। निर्देशक ने कहा, "हमें सही स्क्रिप्ट और मजबूत किरदार का इंतजार था। 2018 तक मुझे यह भी नहीं पता था कि पुलिस की दुनिया का विस्तार होगा या नहीं।" रोहित शेट्टी ने News18 Showsha से की गई बातचीत में कहा, "हमारे दो साल कोविड के कारण बर्बाद हो गए। 'सूर्वयवंशी' मार्च 2019 में रिलीज होनी थी। हम खुश थे क्योंकि लोगों को ट्रेलर बहुत पसंद आया था।"

निश्चित रूप से होगा काम

 रोहित शेट्टी ने बताया, 'हमारी फिल्म सिंघम अगेन 2020 में रिलीज होने वाली थी।' उन्होंने दीपिका पादुकोण के किरदार के बारे में कहा कि इस किरदार को और बेहतर तरीके से विकसित करने की आवश्यकता है और ऐसा निश्चित रूप से होगा। रोहित शेट्टी ने आगे कहा, 'अभी हमें इसकी स्क्रिप्ट लिखनी है। हमारे दिमाग में इस फिल्म का कॉन्सेप्ट मौजूद है, लेकिन इसे किस दिशा में ले जाना है, उस पर अभी काम चल रहा है।'

बॉक्स ऑफिस पर ठप रही फिल्म

फिल्म 'लेडी सिंघम' में दीपिका पादुकोण के साथ-साथ अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे भी नजर आए हैं। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला 'भूल भुलैया 3' से हुआ। लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'सिंघम 3' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 211.08 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Leave a comment