Columbus

Mission Impossible 8 Trailer: टॉम क्रूज का आखिरी मिशन, सिनेमाघरों में जल्द दस्तक देगी फिल्म

Mission Impossible 8 Trailer: टॉम क्रूज का आखिरी मिशन, सिनेमाघरों में जल्द दस्तक देगी फिल्म
अंतिम अपडेट: 09-04-2025

हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘Mission Impossible’ सीरीज से मिली। अब इस एक्शन फ्रेंचाइजी का आखिरी पार्ट जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है, जिसका ट्रेलर सामने आ चुका है।

Mission Impossible 8 Trailer Out: हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टॉम क्रूज एक बार फिर अपने फैंस को एक रोमांचक सफर पर ले जाने को तैयार हैं। ‘Mission Impossible: The Final Reckoning’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है और इसने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। एथन हंट के किरदार में टॉम क्रूज का यह अंतिम मिशन दर्शकों के दिलों को छूने के साथ-साथ उन्हें स्क्रीन से चिपका देने वाला अनुभव देने का वादा करता है। दमदार एक्शन, इमोशनल अपील और जबरदस्त स्टंट्स के साथ यह ट्रेलर पुराने फैंस के लिए नॉस्टैल्जिया का तोहफा साबित हो रहा है। 

धमाकेदार ट्रेलर में दिखा टॉम क्रूज का फुल एक्शन अवतार

2 मिनट 12 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में टॉम क्रूज एक बार फिर एथन हंट के किरदार में जान फूंकते नजर आ रहे हैं। हाई-स्पीड बाइक चेस, बिल्डिंग से छलांग, और दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक हर फ्रेम में वही पुरानी मिशन इम्पॉसिबल की फीलिंग देखने को मिलती है। खास बात यह है कि ट्रेलर में फिल्म की कहानी को ज्यादा रिवील नहीं किया गया है। कोई प्लॉट ट्विस्ट या क्लाइमैक्स का हिंट नहीं देकर मेकर्स ने ट्रेलर में सस्पेंस बनाए रखा है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

फ्रेंचाइजी का आखिरी चैप्टर बना यादगार विदाई का वादा

मेकर्स ने ट्रेलर में यह भी संकेत दिया है कि यह फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की आखिरी कड़ी हो सकती है। इसीलिए कई पुराने किरदारों की वापसी और सीरीज को भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश की गई है। यह ट्रेलर एक ऐसे अध्याय का ट्रेलर है जो दर्शकों के दिलों में दशकों से बनी इस फ्रेंचाइजी को अलविदा कहने का मौका देता है।

23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'The Final Reckoning'

टॉम क्रूज की यह फिल्म 23 मई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। फैंस इस फिल्म को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।

1996 से शुरू हुई थी ये आइकॉनिक जर्नी

‘Mission Impossible’ की शुरुआत 1996 में हुई थी और तब से अब तक यह एक्शन सीरीज छह धमाकेदार पार्ट्स के साथ दर्शकों को रोमांचित करती रही है। हर फिल्म के साथ एक्शन और थ्रिल का स्तर ऊपर जाता गया। 2023 में इसका सातवां पार्ट ‘Dead Reckoning Part 1’ रिलीज हुआ था और अब इसका अंतिम चैप्टर इस जर्नी का समापन करने जा रहा है।

‘Mission Impossible: The Final Reckoning’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक युग का समापन है, जो टॉम क्रूज और उनके किरदार एथन हंट को सिनेमा इतिहास में अमर कर देगा।

Leave a comment