Salaar Re Release Advance Booking: 'सालार' 21 मार्च को फिर से सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है। री-रिलीज के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होते ही फिल्म जबरदस्त बिजनेस कर रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सालार' एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है। 21 मार्च को यह फिल्म दोबारा रिलीज हो रही है, और इसके लिए एडवांस बुकिंग की शुरुआत होते ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। मात्र दो दिनों में ही 'सालार' की हजारों टिकटें बिक चुकी हैं, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि यह री-रिलीज भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।
'सालार' की एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ बिक्री
प्रभास की 'सालार' की री-रिलीज के लिए मेकर्स ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, और इस पर दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही दिन 25,000 टिकटों की बिक्री कर डाली थी। दूसरे दिन भी यही आंकड़ा बना रहा, जिससे दो दिनों में कुल 50,000 टिकटें बिक चुकी हैं। यह ट्रेंड बताता है कि फिल्म अपनी दूसरी पारी में भी तगड़ी कमाई कर सकती है।
क्या 'बाहुबली' को पछाड़ पाएगी 'सालार'?
2023 में रिलीज हुई 'सालार' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 406.45 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। यह भारत की 14वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। अब री-रिलीज के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले '2.0' (407.05 करोड़ रुपये) और फिर 'बाहुबली' (421 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़कर 12वें स्थान पर पहुंच सकती है।
प्रभास की 'सालार' क्यों है इतनी खास?
'सालार' को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले 'केजीएफ' जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू और श्रेया रेड्डी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। धमाकेदार एक्शन, दमदार डायलॉग्स और प्रभास की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने इसे साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल कर दिया था।
'सालार' के सीक्वल का इंतजार
प्रभास के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर यह है कि 'सालार' का सीक्वल 'सालार: भाग 2 - शौर्यंग पर्व' भी बनने जा रहा है। यह फिल्म अभी प्रोडक्शन फेज में है, और फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। री-रिलीज के बाद 'सालार' की बढ़ती लोकप्रियता इसके सीक्वल की हाइप को और बढ़ा सकती है।