वैष्णो देवी दर्शन के दौरान ओरी पर होटल में शराब पीने का आरोप, जम्मू में FIR दर्ज

वैष्णो देवी दर्शन के दौरान ओरी पर होटल में शराब पीने का आरोप, जम्मू में FIR दर्ज
अंतिम अपडेट: 15 घंटा पहले

Orry Booked For Consuming Alcohol: जम्मू के कटरा थाने में ओरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 5-स्टार होटल में दोस्तों संग शराब पीने का आरोप।

एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड सेलेब्स के करीबी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी एक नए विवाद में फंस गए हैं। कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे ओरी पर 5-स्टार होटल में शराब पीने का आरोप लगा है। मामला तूल पकड़ने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। होटल में शराब पीने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे बवाल बढ़ गया है।

जम्मू पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

जम्मू के कटरा थाने में ओरी और उनके सात दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, यह मामला धार्मिक स्थलों के नियमों के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है। माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल पर शराब और नॉनवेज पर सख्त प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद ओरी और उनके साथियों ने होटल में शराब पी। पुलिस ने 15 मार्च को इस मामले में केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे ओरी

बताया जा रहा है कि ओरी अपने दोस्तों श्री दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्ज़ामस्कीना के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे। वे कटरा के एक 5-स्टार होटल में ठहरे हुए थे। होटल प्रशासन ने पहले ही उन्हें स्पष्ट कर दिया था कि धार्मिक स्थल के नियमों के चलते कॉटेज सुइट में शराब और नॉनवेज का सेवन वर्जित है। इसके बावजूद उन्होंने नियमों को तोड़ा और शराब पीने लगे, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

कटरा पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

कटरा पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई में जुट गई है। एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश जारी किए हैं। पुलिस की एक विशेष टीम इस मामले में जांच कर रही है, जिसमें एसपी कटरा, डीएसपी कटरा और एसएचओ कटरा शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर आस्था से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

ओरी की ओर से नहीं आया कोई बयान

विवाद बढ़ने के बाद मीडिया ने ओरी का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोग काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कई लोग इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बता रहे हैं और ओरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों से पूछताछ कर सकती है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

Leave a comment
 

We use cookies to personalise content and ads, and to analyse our traffic. We also share information about your use of our site with Google Ads and Google Analytics.

OKPrivacy Policy