South Africa Women Squad 2025: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नया ऑलराउंडर शामिल, दो दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी

South Africa Women Squad 2025: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नया ऑलराउंडर शामिल, दो दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी
अंतिम अपडेट: 15 घंटा पहले

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने अपनी महिला टीम के लिए नए केंद्रीय अनुबंध (सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट) की घोषणा कर दी है। इस बार सूची में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले, जिनमें सबसे बड़ा नाम एनेरी डर्कसेन का हैं। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने अपनी महिला टीम के लिए नए केंद्रीय अनुबंध (सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट) की घोषणा कर दी है। इस बार सूची में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले, जिनमें सबसे बड़ा नाम है एनेरी डर्कसेन। ICC वूमेन्स इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड जीतने वाली इस युवा ऑलराउंडर को पहली बार CSA के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। वहीं, लारा गुडॉल और डेल्मी टकर को इस बार बाहर कर दिया गया हैं। 

एनेरी डर्कसेन की दमदार एंट्री

साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली एनेरी डर्कसेन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा था। उन्होंने अब तक दो टेस्ट और चार वनडे खेले हैं और टी20 क्रिकेट में भी दमदार प्रदर्शन किया है। 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 170 रन बनाने के साथ ही उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए हैं। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली हैं।

इस बार लारा गुडॉल और डेल्मी टकर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है। पिछले साल ये दोनों खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा थीं, लेकिन इस बार CSA ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया हैं।

अनुभवी खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया

CSA की नई लिस्ट में कई अनुभवी खिलाड़ियों को बनाए रखा गया है, जिनमें कप्तान लौरा वोलवार्ड, पूर्व कप्तान सुने लुस, ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका, और स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा शामिल हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि मारिजान काप भी इस लिस्ट में बनी हुई हैं। पिछले साल उन्होंने संन्यास की संभावना जताई थी, लेकिन इसके बावजूद CSA ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिया है। माना जा रहा है कि वह 2025 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम के साथ बनी रह सकती हैं और इसके बाद अपने भविष्य को लेकर कोई फैसला लेंगी।

बड़ा टूर्नामेंट खेलेंगी साउथ अफ्रीकी महिला टीम

साउथ अफ्रीका की महिला टीम अप्रैल और मई में होने वाली महिला वनडे ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी, जिसकी मेजबानी श्रीलंका करेगा। इस सीरीज में भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें आपस में भिड़ेंगी। यह टूर्नामेंट 27 अप्रैल से 11 मई के बीच कोलंबो में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की टीम फिलहाल 2025 वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में इंग्लैंड में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी है। ऐसे में डर्कसेन जैसे नए सितारों का टीम में आना साउथ अफ्रीका के लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम 

एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मारिजान काप, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायॉन और लौरा वोलवार्ड। 

Leave a comment