Oppo जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप टैबलेट Oppo Pad 4 Pro लॉन्च करने जा रहा है, जो दमदार Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा। हाल ही में यह डिवाइस गीकबेंच लिस्टिंग में नजर आया है, जिससे इसके कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा और हाई-एंड परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। यह Oppo का अब तक का सबसे पावरफुल टैबलेट होगा, जिसे खासतौर पर मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए तैयार किया जा रहा है।
Oppo Pad 4 Pro गीकबेंच लिस्टिंग में दिखा
Oppo Pad 4 Pro मॉडल नंबर OPD2409 के साथ गीकबेंच डेटाबेस में स्पॉट किया गया है। इससे पहले, इसे चीन के 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया था, जहां यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लिस्ट हुआ था। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो चीन में लॉन्च के बाद इसे Oppo Pad 4 Pro के नाम से बेचा जाएगा।
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, इस डिवाइस ने सिंगल-कोर टेस्ट में 2,628 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 7,892 प्वाइंट हासिल किए हैं। यह स्कोर दर्शाता है कि यह एक हाई-परफॉर्मेंस टैबलेट होगा, जो गेमिंग और हेवी टास्क को आसानी से हैंडल कर सकेगा।
Snapdragon 8 Elite चिपसेट से होगा लैस
गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि Oppo Pad 4 Pro में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा। हालांकि, लिस्टिंग में चिपसेट का नाम स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है, लेकिन CPU और GPU डिटेल्स से इसकी पुष्टि होती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Oppo Pad 4 Pro को OnePlus Pad 2 Pro के साथ 2025 की पहली छमाही में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। यह टैबलेट विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो एक प्रीमियम डिवाइस की तलाश में हैं।
Oppo Pad 4 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
• डिस्प्ले: 13.2-इंच LCD, 3.4K रेजोल्यूशन
• प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite
• रैम: 16GB
• ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15
• बैटरी: 12,000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग
• स्पीकर्स: हाई-क्वालिटी ऑडियो आउटपुट
लॉन्च और उपलब्धता
रिपोर्ट्स की मानें, तो Oppo Pad 4 Pro अप्रैल 2025 में Find X8 सीरीज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके लॉन्च के बाद यह दुनिया का पहला Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस टैबलेट बन जाएगा। इसमें प्रीमियम डिजाइन, हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स और दमदार बैटरी बैकअप दिया जाएगा, जो इसे एक बेहतरीन फ्लैगशिप टैबलेट बनाएगा। फिलहाल, Oppo ने इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।