Infinix Note 50 Pro+ की तस्वीरें लीक, 20 मार्च को होगा लॉन्च!

🎧 Listen in Audio
0:00

Infinix जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Infinix Note 50 Pro+ को लॉन्च करने वाला है। 20 मार्च को होने वाले Infinix AI∞ बीटा इवेंट में इस प्रीमियम 5G स्मार्टफोन की एंट्री होगी। इससे पहले, कंपनी इस सीरीज में Infinix Note 50 और Note 50 Pro को पेश कर चुकी है। यह फोन कंपनी की पहली स्मार्ट रिंग और TWS ईयरफोन के साथ लॉन्च होगा। GSMArena द्वारा जारी लीक तस्वीरों और जानकारी से इसके कई फीचर्स का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के डिजाइन, फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में।

Infinix Note 50 Pro+ का शानदार डिजाइन

Infinix Note 50 Pro+ में फ्लैट फ्रेम और मेटल यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है, जो नए एनर्जी व्हीकल (NEV) मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर आधारित होगा। इससे फोन हल्का, टिकाऊ और इको-फ्रेंडली होने की उम्मीद है।

• सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल डिस्प्ले
• दाईं ओर पावर बटन और बाईं ओर वॉल्यूम कीज
• नीचे USB टाइप-C पोर्ट, प्राइमरी माइक्रोफोन, स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड स्लॉट
• ऊपर की तरफ सेकेंडरी माइक्रोफोन, IR ब्लास्टर और JBL ट्यूनिंग के साथ स्पीकर

कैमरा सेटअप और एडवांस फीचर्स

Infinix Note 50 Pro+ के बैक पैनल पर ऑक्टागोनल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसका डिजाइन हाई-एंड कार इनटेक, डायमंड कटिंग और हैरी विंस्टन ज्वेलरी से प्रेरित है।

• 50MP पेरिस्कोप लेंस (OIS सपोर्ट के साथ)
• 100x जूम की क्षमता
• Infinix का नया AI∞ वन टैप फीचर

परफॉर्मेंस और बैटरी

फोन के प्रोसेसर और बैटरी से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें प्रीमियम चिपसेट और दमदार बैटरी बैकअप मिलेगा।

• AI बेस्ड ऑप्टिमाइजेशन
• फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

संभावित कीमत और उपलब्धता

इस हाई-एंड स्मार्टफोन की कीमत 500 डॉलर (लगभग 43,475 रुपये) के अंदर हो सकती है। 20 मार्च को इसके लॉन्च के साथ ही ज्यादा डिटेल्स सामने आएंगी। अगर आप एक प्रीमियम 5G फोन की तलाश में हैं, तो Infinix Note 50 Pro+ एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

Leave a comment