Chhaava Movie Box Office Collection ऐतिहासिक फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा एक महीने बाद भी बरकरार है। खास बात यह है कि छावा ने पांचवें हफ्ते में ही दो बड़ी हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों पुष्पा 2 और स्त्री 2 को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि इसने पांचवें हफ्ते में कितना कारोबार किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क: मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित फिल्म छावा (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस ऐतिहासिक फिल्म ने एक महीने बाद भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए रखी है। दिलचस्प बात यह है कि इसने पांचवें हफ्ते के कलेक्शन में दो बड़ी फिल्मों पुष्पा 2 (Pushpa 2) और स्त्री 2 (Stree 2) को भी पीछे छोड़ दिया है। आमतौर पर देखा जाता है कि बड़ी फिल्में तीसरे या चौथे हफ्ते में कमजोर पड़ जाती हैं, लेकिन छावा ने अपनी कमाई को लगातार मजबूत बनाए रखा है।
तेलुगु में भी दिखा Chhaava का जलवा
छावा को पहले सिर्फ हिंदी में रिलीज किया गया था, लेकिन फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे तेलुगु में भी रिलीज कर दिया गया। हिंदी में ही अब तक 549 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी इस फिल्म ने तेलुगु में 10 दिनों के भीतर 13 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। यह फिल्म अब दक्षिण भारतीय दर्शकों के बीच भी तेजी से अपनी जगह बना रही है।
पांचवें हफ्ते भी शानदार कमाई, स्त्री 2 और पुष्पा 2 से आगे निकली
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा का पांचवां हफ्ता भी जबरदस्त रहा। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, इस फिल्म ने -
• शुक्रवार को 6.75 करोड़ रुपये,
• शनिवार को 7.62 करोड़ रुपये,
• और रविवार को 7.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
इस तरह सिर्फ पांचवें वीकेंड पर छावा ने करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई की। जबकि इसी दौरान स्त्री 2 ने 16 करोड़ रुपये और पुष्पा 2 ने हिंदी में 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यानी पांचवें हफ्ते की कमाई के मामले में छावा ने दोनों ही ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की टॉप लिस्ट में Chhaava
छावा अब टॉप 5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों में शामिल हो चुकी है। इसने रणबीर कपूर की एनिमल को पछाड़कर चौथे पायदान पर अपनी जगह बना ली है। अब इसका अगला लक्ष्य पुष्पा 2 (830.10 करोड़), जवान (643.87 करोड़) और स्त्री 2 (627.02 करोड़) को पीछे छोड़ना है। फिलहाल छावा का कुल कलेक्शन 562.38 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।
छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी ने जीता दर्शकों का दिल
इतिहास से प्रेरित कहानियां हमेशा से भारतीय दर्शकों को आकर्षित करती रही हैं। पद्मावत, बाजीराव मस्तानी और तान्हाजी जैसी ऐतिहासिक फिल्मों की तरह ही छावा ने भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाबी पाई है। यह फिल्म न सिर्फ एक ऐतिहासिक गाथा है बल्कि इसमें देशभक्ति, बलिदान और संघर्ष की भावना भी झलकती है, जो इसे और खास बना रही है।