Chhaava Box Office Collection Day 29: होली पर 'छावा' ने रचा इतिहास, बनाया नया रिकॉर्ड

Chhaava Box Office Collection Day 29: होली पर 'छावा' ने रचा इतिहास, बनाया नया रिकॉर्ड
अंतिम अपडेट: 5 घंटा पहले

होली के अवसर पर ‘छावा’ ने एक बार फिर जबरदस्त कमाई करते हुए रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया और 29वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने होली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और नया इतिहास रच दिया। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस ऐतिहासिक फिल्म ने 29वें दिन जबरदस्त कलेक्शन किया और सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई। फिल्म की कमाई का सिलसिला रिलीज के पहले दिन से ही जारी है, और अब इसने ‘पुष्पा 2’, ‘स्त्री 2’, ‘जवान’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़कर नया रिकॉर्ड बना लिया है।

पहले चार हफ्तों में ‘छावा’ का शानदार सफर

‘छावा’ ने अपने पहले चार हफ्तों में ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार पकड़ बना ली थी। दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के चलते फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती रही।

• पहले हफ्ते: 219.25 करोड़ रुपये
• दूसरे हफ्ते: 180.25 करोड़ रुपये
• तीसरे हफ्ते: 84.05 करोड़ रुपये
• चौथे हफ्ते: 55.95 करोड़ रुपये
फिल्म की कहानी और कलाकारों के बेहतरीन अभिनय के चलते यह अभी भी सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।

होली के दिन ‘छावा’ की बंपर कमाई

होली के अवसर पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ ने 29वें दिन 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की। हिंदी भाषा में इसने कुल 534.2 करोड़ रुपये और तेलुगु भाषा में 12.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 546.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

अन्य फिल्मों से आगे ‘छावा’

‘छावा’ ने 29वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया।
• पुष्पा 2’ – 3.75 करोड़ रुपये
• ‘स्त्री 2’ – 2.75 करोड़ रुपये
• ‘भूल भुलैया 3’ – 2.4 करोड़ रुपये
• ‘जवान’ – 1.78 करोड़ रुपये
• ‘केजीएफ चैप्टर 2’ – 1.7 करोड़ रुपये

‘छावा’ बनी ऐतिहासिक हिट, रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी

‘छावा’ ने यह साबित कर दिया है कि दमदार कंटेंट और शानदार परफॉर्मेंस वाली फिल्में दर्शकों के दिलों में जगह बना लेती हैं। वीर संभाजी महाराज की प्रेरणादायक गाथा दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में सफल रही है। होली के बाद भी फिल्म की कमाई जारी रहने की पूरी संभावना है, जिससे यह आने वाले दिनों में और भी नए रिकॉर्ड बना सकती है।

Leave a comment