डफ़र ब्रदर्स की साइंस-फिक्शन सीरीज़ ‘Stranger Things 5’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि यह सीरीज़ भारत में कब रिलीज़ होने वाली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: Netflix की सुपरहिट साइंस-फिक्शन सीरीज़ ‘Stranger Things’ का पांचवां और आखिरी सीजन दर्शकों के लिए किसी ग्रैंड फिनाले से कम नहीं होगा। दुनियाभर के फैंस इस सीरीज़ की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने ‘Stranger Things 5’ की रिलीज़ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है, जिससे भारतीय दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। आइए जानते हैं कि यह बहुप्रतीक्षित सीजन भारत में कब रिलीज़ होने वाला है और इसमें क्या खास होगा।
कब रिलीज़ होगा 'Stranger Things 5'?
Stranger Things का पहला सीजन 2016 में आया था, जिसके बाद 2017, 2019 और 2022 में इसके अगले तीन सीजन रिलीज़ हुए। चौथे सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स ने इसके पांचवें और आखिरी सीजन की घोषणा की थी। हालांकि, ‘Stranger Things 5’ की आधिकारिक रिलीज़ डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सीज़न 2024 के अंत तक Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा।
फिलहाल, पांचवें सीज़न की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है। इसका मतलब है कि जल्द ही मेकर्स फाइनल रिलीज़ डेट की घोषणा कर सकते हैं।
Stranger Things 5 में क्या होगा खास?
Stranger Things 5 न सिर्फ इस सीरीज़ का फिनाले होगा, बल्कि इसमें कई सस्पेंस और इमोशनल ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। मेकर्स ने वादा किया है कि यह सीजन पहले से भी ज्यादा रोमांचक और चौंकाने वाले खुलासों से भरा होगा।
• सीजन 5 की कहानी Upside Down के रहस्यमयी इतिहास को और गहराई से दिखाएगी।
• Hawkins टाउन और Upside Down के बीच के कनेक्शन को विस्तार से बताया जाएगा।
• पुराने किरदारों के साथ कुछ नए कैरेक्टर्स भी स्टोरी में शामिल किए गए हैं।
नए किरदार और स्टारकास्ट
Stranger Things 5 में कई नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं, जो इस सीज़न को और दिलचस्प बनाएंगे। नए कैरेक्टर्स में नेल फिशर, जेक कोनेली और एलेक्स ब्रेक्स जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। सबसे ज्यादा चर्चा हॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस लिंडा हैमिल्टन की एंट्री को लेकर हो रही है, जो 'The Terminator' में अपने दमदार रोल के लिए जानी जाती हैं। उनकी मौजूदगी इस सीजन को और भी धमाकेदार बना देगी।
Netflix पर होगा ग्रैंड फिनाले
Stranger Things 5 को लेकर दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही काफी ऊंची हैं। इसकी कहानी, हॉरर एलिमेंट्स, 80s का नॉस्टैल्जिया और इमोशनल ड्रामा इसे एक एपिक फिनाले बनाने वाले हैं. अब बस इंतजार है मेकर्स के आधिकारिक ऐलान का, जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि भारतीय दर्शक इस शो का फिनाले कब देख पाएंगे। अगर आप भी ‘Stranger Things’ के फैन हैं, तो Netflix पर इसकी रिलीज़ के लिए तैयार हो जाइए।