सुपरस्टार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ के सीक्वल ‘जेलर 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग का आगाज कर दिया है और इसी के साथ रजनीकांत का दमदार लुक भी सामने आया है, जिसमें वह खून से लथपथ नजर आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क: सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जेलर 2’ की शूटिंग आखिरकार शुरू हो चुकी है। मेकर्स ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए फिल्म से रजनीकांत का पहला लुक भी जारी किया, जिसमें वह खून से सनी सफेद शर्ट पहने दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। फैंस के बीच इस लुक को लेकर जबरदस्त उत्साह है। पहले भाग की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अब निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार और टीम ने ‘जेलर 2’ को एक और बड़े स्तर पर ले जाने की तैयारी कर ली है।
फिल्म की शूटिंग चेन्नई, गोवा और तमिलनाडु के थेनी जैसी लोकेशन्स पर होगी, जबकि मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार के भी इसमें नजर आने की संभावना है। इस फिल्म को लेकर फैंस में भारी क्रेज बना हुआ है और अब सभी को इसके अगले अपडेट का बेसब्री से इंतजार है।
शूटिंग का हुआ आगाज, सोशल मीडिया पर जारी हुआ पोस्टर
सोमवार को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट शेयर कर ‘जेलर 2’ की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी। पोस्ट में लिखा गया, "मुथुवेल पांडियन की तलाश शुरू! ‘जेलर 2’ की शूटिंग आज से शुरू हो रही है।" फिल्म की शूटिंग पहले चेन्नई में शुरू होगी और बाद में गोवा और तमिलनाडु के थेनी सहित कई अन्य लोकेशन्स पर जारी रहेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार डॉ. शिव राजकुमार और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल भी अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं, हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
धमाकेदार टीजर में दिखी जबरदस्त एक्शन झलक
मेकर्स ने हाल ही में ‘जेलर 2’ का टीजर भी रिलीज किया, जिसमें जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिले। टीजर की शुरुआत एक रेडियो अनाउंसमेंट से होती है, जिसमें बताया जाता है कि एक खतरनाक चक्रवात तट की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच निर्देशक नेल्सन और संगीतकार अनिरुद्ध गोवा में एक हल्की-फुल्की बातचीत करते हुए नजर आते हैं।
हालात तब बदल जाते हैं, जब कुछ गुंडे कमरे में घुस आते हैं। तभी धमाकेदार एंट्री होती है रजनीकांत की, जो खून से सनी सफेद शर्ट पहने, एक हाथ में बंदूक और दूसरे में तलवार लिए नजर आते हैं। जैसे ही वह बाहर निकलते हैं, उन पर एक ग्रेनेड फेंका जाता है, जिसके बाद खतरनाक एक्शन सीन्स देखने को मिलते हैं। टीजर के अंत में अनिरुद्ध, निर्देशक नेल्सन से कहते हैं, "यह भयानक लग रहा है नेल्सा! चलो इस पर एक फिल्म बनाते हैं।"
बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार ‘जेलर 2’
रजनीकांत की पिछली फिल्म ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए करीब 650 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। अब फैंस को उम्मीद है कि ‘जेलर 2’ पहले पार्ट से भी ज्यादा जबरदस्त एक्शन और ड्रामा लेकर आएगी। फिल्म के लिए अनिरुद्ध रविचंदर संगीत तैयार करेंगे, जबकि निर्देशन की कमान एक बार फिर नेल्सन दिलीपकुमार के हाथों में होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरी उतरती है।