IIFA 2025 के ग्रीन कारपेट पर उर्फी जावेद हमेशा की तरह अपने अनोखे अंदाज में नजर आईं। हालांकि, एक पैपराजी के कमेंट से नाराज होकर उन्होंने करारा जवाब दिया ।
एंटरटेनमेंट: IIFA 2025 के ग्रीन कारपेट पर उर्फी जावेद हमेशा की तरह अपने हटके अंदाज में नजर आईं। इस दौरान पैपराजी के एक कमेंट ने उन्हें नाराज कर दिया, जिसके जवाब में उन्होंने अपनी हील्स दिखाते हुए मजेदार प्रतिक्रिया दी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां फैंस और ट्रोल्स, दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इस पूरे वाकये ने एक बार फिर उर्फी को सुर्खियों में ला दिया है।
IIFA 2025 में उर्फी जावेद का ग्लैमरस लुक
IIFA 2025 का आयोजन इस साल 8 और 9 मार्च को राजस्थान के जयपुर में किया गया, जिसमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन जैसे बड़े सितारे शामिल हुए। वहीं, सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद भी अपने अनोखे फैशन सेंस के साथ इस इवेंट में नजर आईं।
पैपराजी के कमेंट पर क्यों भड़कीं उर्फी?
IIFA 2025 में उर्फी जावेद ने ब्लैक कलर का अतरंगी आउटफिट पहना था और ग्रीन कारपेट पर जमकर पोज दिए। इसी दौरान एक पैपराजी ने उर्फी को "चमगादड़" कह दिया, जिससे एक्ट्रेस भड़क उठीं। हालांकि, पलभर में उन्होंने खुद को संभाल लिया और फिर से पोज देने लगीं। इसके बाद जब पैपराजी ने मजाक में कहा "उड़ जाओ उड़ जाओ…", तो उर्फी ने अपनी हील्स दिखाते हुए जवाब दिया – "बस निकलने वाली है।"
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
उर्फी जावेद का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है। फैंस और ट्रोल्स, दोनों ने ही इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
• एक यूजर ने लिखा – "अरे ये कुछ भी पहन लेती है।"
• दूसरे ने कहा – "पता नहीं क्या-क्या देखना पड़ रहा है।"
• वहीं कई फैंस ने उर्फी के कॉन्फिडेंस और अंदाज की तारीफ भी की।
वेब सीरीज में भी नजर आई थीं उर्फी जावेद
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हाल ही में एक वेब सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ में नजर आई थीं। उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह सीरीज सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी रही। IIFA 2025 में उर्फी का यह दिलचस्प वीडियो फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है, और हमेशा की तरह उनका फैशन स्टेटमेंट सुर्खियों में छा गया है।