साइबर सिक्योरिटी स्टडी में ऐसे पासवर्ड्स की लिस्ट जारी की गई है, जिनका इस्तेमाल करना डेटा चोरी और हैकिंग के खतरे को कई गुना बढ़ा सकता है। इनमें 123456, password, 12345 जैसे बेहद आम पासवर्ड शामिल हैं, जिन्हें लाखों-करोड़ों बार हैक किया जा चुका है। अगर आपने भी इनमें से किसी पासवर्ड का इस्तेमाल किया है तो इसे तुरंत बदलने की सलाह दी गई है।
कमजोर पासवर्ड बना सकते हैं बड़ा खतरा
डिजिटल युग में सिक्योरिटी और प्राइवेसी की रक्षा के लिए पासवर्ड एक अहम भूमिका निभाते हैं। हम अपने स्मार्टफोन, जीमेल, बैंकिंग ऐप्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड सेट करते हैं, लेकिन गलत पासवर्ड का चुनाव हमें भारी नुकसान पहुंचा सकता है।
हाल ही में आई एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि लाखों-करोड़ों यूजर्स आज भी बेहद कमजोर पासवर्ड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनके अकाउंट्स साइबर अपराधियों के लिए आसान टारगेट बन जाते हैं।
ये पासवर्ड्स तुरंत बदलें
स्टडी में सामने आए कुछ कमजोर पासवर्ड्स की सूची देखिए, जिन्हें लाखों बार हैक किया जा चुका है:
• 123456 – 5 करोड़ से ज्यादा बार डेटा ब्रीच में शामिल।
• 123456789 – 2 करोड़ से ज्यादा बार इस्तेमाल में पाया गया।
• 1234 – 44 लाख से ज्यादा बार डेटा लीक में मौजूद।
• 12345678 – 98 लाख से अधिक बार हैक हुआ।
• 12345 – 50 लाख से ज्यादा बार चोरी किया गया।
• password – 1 करोड़ बार साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर रहा।
• 111111 – 54 लाख बार हैकर्स द्वारा एक्सेस किया गया।
• admin – 50 लाख बार साइबर अटैक में शामिल।
• 123123 – 43 लाख बार डेटा ब्रीच में पाया गया।
• abc123 – 42 लाख बार चोरी किया जा चुका है।
अगर आपने इनमें से किसी भी पासवर्ड का इस्तेमाल किया है, तो इसे तुरंत बदल लें।
साइबर अपराधी इन पासवर्ड्स को चुटकियों में क्रैक कर सकते हैं और आपकी निजी जानकारी चोरी कर सकते हैं।
मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
साइबर एक्सपर्ट्स हमेशा यूनिक और मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने की सलाह देते हैं। पासवर्ड बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें:
• छोटे और आसान पासवर्ड से बचें।
• पासवर्ड में छोटे-बड़े अक्षरों (Uppercase & Lowercase), नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स (#, @, $ आदि) का इस्तेमाल करें।
• पासवर्ड में अपना नाम, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी न रखें।
• हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाएं।
• हर 3-6 महीने में पासवर्ड बदलें।
साइबर सिक्योरिटी के लिए सतर्क रहें
आज के समय में ऑनलाइन डेटा सुरक्षित रखना बेहद जरूरी हो गया है। कमजोर पासवर्ड इस्तेमाल करना साइबर हमलों को न्योता देने के बराबर है। इसलिए, एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड बनाएं और साइबर ठगों से बचें।