रॉयल एनफील्ड की ओर से भारतीय ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन और माइलेज बाइक्स लॉन्च की गई है। कंपनी ने 450 सीसी सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई बाइक Guerrilla 450 को मार्केट में उतारा है। आइये इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
ऑटो डेस्क: रॉयल एनफील्ड की ओर से भारतीय बाजार में 450 सीसी सेगमेंट में नई बाइक 'गुरिल्ला 450' को लाया गया है। रॉयल एनफील्ड की ओर से भारतीय ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन और माइलेज बाइक्स बुधवार को लॉन्च हुई है। कंपनी की ओर से इस बाइक में शानदार फीचर्स दिए गए हैं साथ ही इसकी कीमत में कम है। इसमें दमदार इंजन काम में लिया गया हैं।
Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक हुई लॉन्च
रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी सबसे सस्ती और शानदार नई बाइक गुरिल्ला 450 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस बाइक को 450 सीसी सेगमेंट में बाजार में लाया गया है। यह एक प्रीमियम रोडस्टर और माइलेज वाली बाइक है जिसमें दमदार इंजन के साथ बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक को रोजाना की जरूरत के साथ-साथ लंबी दूरी की यात्रा करके के पर्पज से तैयार किया गया हैं।
बाइक की लंबाई और उसका दमदार इंजन
रॉयल एनफील्ड की ओर से लॉन्च हुई नई बाइक गुरिल्ला 450 में 1440 एमएम का व्हीलबेस काम में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 169 एमएम तथा बाइक की लंबाई 2090 एमएम और इसकी चौड़ाई 833 एमएम रखी गई है। मेकर्स ने बाइक की हाइट को 1125 एमएम रखा गया है और इसकी सीट हाइट 780 एमएम तय की गई है। इस बाइक में 11 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया हैं।
कंपनी की ओर से इस बाइक को 450 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर डीओएचसी फोर वॉल्व इंजन लगाया गया है। जिससे बाइक को 40.02 पीएस की पावर और 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क हासिल होता है। बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट भी लगाया गया है और साथ ही यह बाइक 6स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आई हैं।
गुरिल्ला 450 बाइक के फीचर्स
रॉयल एनफील्ड कंपनी की ओर से जारी हुई इस नई बाइक में 17 इंच के टायर लगाए गए हैं। साथ ही बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और ड्यूल एबीएस सिस्टम जोड़ा गया है। बता दें इसमें राइडिंग के लिए कई तरह के मोड्स दिए गए हैं और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइट्स, चार इंच राउंड टीएफटी डिस्प्ले, फोन कनेक्टिविटी, मैप नेविगेशन, मीडिया कंट्रोल, ब्रावा ब्लू, येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक, स्मोक जैसे रंगों का विकल्प ये सभी शानदार फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया हैं।
इस बाइक की कीमत
कंपनी की ओर से इस बाइक को भारतीय बाजार में 2.39 लाख रुपये की (एक्स शोरूम कीमत) पर लॉन्च किया गया है। तथा इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 2.54 लाख रुपये तय की गई हैं।
आज ही खरीद ले इस शानदार बाइक को।