महिला प्रीमियर लीग 2025 के रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को 12 रनों से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। हालांकि, इस मैच में यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा के लिए एक बुरा दिन साबित हुआ।
स्पोर्ट्स न्यूज़: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को 12 रनों से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। हालांकि, इस मैच में यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा के लिए एक बुरा दिन साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने WPL इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंक दिया।मैच के 19वें ओवर में दीप्ति शर्मा की गेंदों पर स्नेह राणा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए कुल 28 रन ठोक दिए।
इस ओवर में तीन छक्के, दो चौके और एक नो-बॉल रही, जिससे दीप्ति का प्रदर्शन सवालों के घेरे में आ गया। इससे पहले WPL में सबसे महंगे ओवर का रिकॉर्ड तनुजा कंवर के नाम था, जिन्होंने 2023 में 25 रन लुटाए थे। लेकिन अब यह रिकॉर्ड दीप्ति के नाम हो गया है।
मैच का रोमांच: यूपी ने बनाए 225 रन, आरसीबी 213 पर ढेर
यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें जॉर्जिया वोल ने 99 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि किरण नवगिरे ने मात्र 16 गेंदों में 46 रन बनाए। ग्रेस हैरिस ने भी 39 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर, आरसीबी की ओर से ऋचा घोष ने 69 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं। आरसीबी की पूरी टीम 213 रन तक ही पहुंच पाई, और इस तरह यूपी वॉरियर्स ने 12 रनों से जीत दर्ज की।
स्नेह राणा ने दिखाया दम, दीप्ति की गेंदबाजी रही फीकी
दीप्ति शर्मा की पहली गेंद पर किम गार्थ ने एक रन लिया। इसके बाद स्नेह राणा ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी:
दूसरी गेंद पर चौका
तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार छक्के
पांचवीं गेंद नो-बॉल, जिस पर चौका
अगली गेंद पर फिर छक्का
हालांकि, आखिरी गेंद पर वह आउट हो गईं, लेकिन तब तक उन्होंने इतिहास रच दिया था। यह WPL इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया। इस हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम WPL 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।