CM Yogi Meeting: बीजेपी संगठन और योगी कैबिनेट विस्तार पर मंथन, PM मोदी से मिले CM योगी

🎧 Listen in Audio
0:00

रविवार को CM योगी ने PM मोदी से एक घंटे मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से यूपी बीजेपी अध्यक्ष और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की थी।

CM Yogi Meeting With PM Modi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक लगभग एक घंटे तक चली, जिसमें यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन को लेकर भी बातचीत हुई।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी हुई चर्चा

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई, जिसमें यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर गहन विचार-विमर्श हुआ। साथ ही संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई।

महाकुंभ की कॉफी टेबल बुक की भेंट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को महाकुंभ 2025 की कॉफी टेबल बुक भी भेंट की। इस अवसर पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार।"

यूपी बीजेपी को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष

यूपी बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। पार्टी में मंडल अध्यक्षों का चुनाव पहले ही हो चुका है, अब जिलाध्यक्षों और प्रदेश अध्यक्ष के नामों की घोषणा की जानी बाकी है। यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी में मंथन जारी है।

योगी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज

यूपी में हालिया उपचुनावों में मिली बड़ी जीत के बाद लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम को नए सिरे से तैयार करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कुछ मंत्रियों को संगठन में भेजा जा सकता है, जबकि नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

कमजोर प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों पर गिरेगी गाज?

सूत्रों के अनुसार, योगी सरकार कुछ मंत्रियों के कामकाज से संतुष्ट नहीं है। ऐसे में संभव है कि प्रदर्शन के आधार पर कुछ मंत्रियों को हटाया जाए और कुछ के विभागों में फेरबदल किया जाए। साथ ही संगठन में प्रभावी भूमिका निभाने वाले नेताओं को सरकार में लाने की संभावना जताई जा रही है।

विनोद तावड़े ने भी लखनऊ में की मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी हाल ही में लखनऊ पहुंचे थे, जहां उन्होंने यूपी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी नेतृत्व से चर्चा की थी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई इस बैठक में संभावित मंत्रियों के नामों पर मंथन किया गया।

आगामी चुनावों को लेकर रणनीति तेज

बीजेपी संगठन में बदलाव और मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ इस बदलाव के जरिए प्रदेश में पार्टी की चुनावी रणनीति को मजबूत करना चाहते हैं।

Leave a comment