हिंदराज युवा संगठन के युवाओं ने धार के त्रिमूर्ति चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय पर 'औरंगजेब शौचालय' का पोस्टर और फोटो लगाकर विरोध किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
MP News: रविवार को हिंदराज युवा संगठन के कुछ युवाओं ने धार शहर के त्रिमूर्ति चौराहे स्थित नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालय पर 'औरंगजेब शौचालय' का पोस्टर चिपका दिया था। इसके साथ ही मूत्रालय पर औरंगजेब की तस्वीरें भी लगाई गईं। इन युवाओं ने यह कदम फिल्म 'छावा' की कहानी से प्रेरित होकर उठाया, जो औरंगजेब के हिंदुओं पर किए गए अत्याचारों और धार्मिक स्थानों को नष्ट करने की घटनाओं पर आधारित है।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन
युवाओं ने इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो तैयार किया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन और पुलिस को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद, रविवार की शाम को ही शौचालय से पोस्टर और औरंगजेब की तस्वीरों को हटा दिया गया। हालांकि, यह मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया है और स्थानीय समुदाय में विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
पंकज जाधव का बयान
हिंदराज युवा संगठन के संस्थापक पंकज जाधव ने इस विरोध के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा, "हमने इसमें कोई गलत काम नहीं किया। हमें फिल्म 'छावा' के माध्यम से यह जानकारी मिली कि औरंगजेब ने हिंदुओं पर अत्याचार किए और धार्मिक स्थल नष्ट किए। हम चाहते थे कि आम लोग औरंगजेब के कृत्यों को जानें और जागरूक हों।"
पुलिस ने किया पोस्टर हटाने का काम
पंकज जाधव ने आगे बताया कि उनका उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना था, न कि किसी समुदाय की भावनाओं को आहत करना। उन्होंने कहा, "हमने इसे एक गंदे स्थान पर गंदे व्यक्ति का प्रतीक दिखाने के लिए किया था।" पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पोस्टर और तस्वीरों को हटा दिया।