नागपुर के हंसपुरी में देर रात हिंसा भड़की, अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़, पथराव और आगजनी की। इससे पहले महाल में झड़प हुई थी। हालात बिगड़ने पर कई इलाकों में कर्फ्यू लगा।
Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। महाल इलाके में हुई झड़प के बाद हंसपुरी में भी हिंसा भड़क उठी। अज्ञात उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया। हालात बिगड़ने के बाद प्रशासन ने कई इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया है।
हंसपुरी में दुकानों और गाड़ियों पर हमला
रिपोर्ट के अनुसार, देर रात नागपुर के हंसपुरी इलाके में नकाबपोश हमलावरों ने जमकर उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगाई और पथराव किया। इससे पहले महाल इलाके में दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद से ही तनाव बना हुआ था।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, 'एक समूह अचानक आया, उनके चेहरे स्कार्फ से ढंके हुए थे। उनके हाथों में धारदार हथियार, स्टिकर और बोतलें थीं। उन्होंने दुकानों पर हमला किया, पथराव किया और गाड़ियों में आग लगा दी।'
स्थानीय निवासियों ने की हिंसा की पुष्टि
एक अन्य स्थानीय निवासी ने भी इस हिंसा की पुष्टि की। उन्होंने कहा, 'उपद्रवियों ने दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की और करीब 8-10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया।'
कांग्रेस सांसद ने की हमले की निंदा
दिल्ली में कांग्रेस सांसद श्यामकुमार बर्वे ने इस हिंसा की निंदा की और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा,
"नागपुर में हिंदू-मुस्लिम झड़पें कभी नहीं हुईं। मैं सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसी घटनाओं के जरिए मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।"
पुलिस आयुक्त का बयान
नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि घटना रात 8 से 8:30 बजे के बीच हुई थी।
"स्थिति अब शांतिपूर्ण है। एक तस्वीर जलाए जाने के बाद भीड़ इकट्ठा हुई थी। हमने उन्हें तितर-बितर करने के लिए समझाया और इस संबंध में कार्रवाई भी की। शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।"
धारा 144 लागू, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है, जिससे चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा।