Singham Again Collection: 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, आंकड़े चौंकाने वाले, जानें सिर्फ कितने करोड़ कमाए

Singham Again Collection: 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, आंकड़े चौंकाने वाले, जानें सिर्फ कितने करोड़ कमाए
Last Updated: 26 नवंबर 2024

रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। अजय देवगन, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म ने शुरुआत तो शानदार की थी, लेकिन 25 दिनों के भीतर ही इसकी कमाई में भारी गिरावट देखी जा रही है। यह फिल्म रोहित शेट्टी के 'कॉप यूनिवर्स' का हिस्सा है और दीवाली पर रिलीज होने के चलते इससे काफी उम्मीदें थीं।

पहले हफ्ते का जलवा, फिर गिरावट

सिंघम अगेन ने अपने पहले दिन 43.5 करोड़ की कमाई कर धमाकेदार ओपनिंग की थी। शुरुआती हफ्ते में फिल्म ने 173 करोड़ का शानदार बिजनेस किया। लेकिन इसके बाद हर हफ्ते फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली।

दूसरा हफ्ता 47.5 करोड़

तीसरा हफ्ता 15.56 करोड़

चौथा वीकेंड सिर्फ 4.15 करोड़

25वें दिन की कमाई ने किया निराश

सोमवार, यानी 25वें दिन फिल्म ने केवल 51 लाख रुपये की कमाई की। इसके साथ ही सिंघम अगेन का कुल कलेक्शन अब 240.81 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। फिल्म के लिए 250 करोड़ का आंकड़ा छू पाना भी मुश्किल लग रहा है, खासकर जब इसकी रफ्तार इतनी धीमी हो चुकी हैं।

स्टारकास्ट भी नहीं बदल पाई किस्मत

फिल्म में अजय देवगन ने अपने प्रतिष्ठित किरदार बाजीराव सिंघम की वापसी की है। इसके अलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। बावजूद इसके, फिल्म दर्शकों को लंबे समय तक थिएटर तक खींच पाने में नाकाम रही हैं।

भूल भुलैया 3 से कड़ी टक्कर

फिल्म को कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिली। शुरुआती मुकाबले में सिंघम अगेन ने बढ़त बनाई, लेकिन धीरे-धीरे भूल भुलैया 3 ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया।

पुष्पा 2 बनेगी बड़ी चुनौती

आने वाले हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन की चुनौतियां और बढ़ने वाली हैं। 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो रही है, जिससे सिंघम अगेन की धीमी रफ्तार पर और असर पड़ सकता हैं।

कमाई बचाने की कोशिश जारी

मेकर्स के लिए अब चुनौती यह है कि फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर सके। हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए यह मुश्किल नजर आ रहा है।

क्या थे फिल्म के कमजोर पक्ष?

विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म की कहानी में नयापन न होना और जबरदस्त स्टारकास्ट के बावजूद स्क्रिप्ट का कमजोर होना सिंघम अगेन की असफलता की बड़ी वजह बनी।

अब देखना यह है कि क्या फिल्म आने वाले दिनों में अपनी गिरती रफ्तार को संभाल पाएगी या फिर पुष्पा 2 की रिलीज के बाद यह पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर गुम हो जाएगी।

Leave a comment