'28 ईयर्स लेटर' में किलियन मर्फी का चौंकाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस बोले- 'ऐसा पहले कभी नहीं देखा'

'28 ईयर्स लेटर' में किलियन मर्फी का चौंकाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस बोले- 'ऐसा पहले कभी नहीं देखा'
Last Updated: 8 घंटा पहले

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता किलियन मर्फी अपने बेमिसाल अभिनय और किरदारों में डूब जाने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं। ऑस्कर विजेता मर्फी ने अपने करियर में कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इस बार उन्होंने अपनी नई फिल्म '28 ईयर्स लेटर' के लिए ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर ने मर्फी के इस नए रूप की पहली झलक दी, जिसमें वह एक जिंदा कंकाल की तरह नजर आ रहे हैं।

'28 ईयर्स लेटर' का धमाकेदार ट्रेलर

'28 ईयर्स लेटर' ऑस्कर विजेता डायरेक्टर डैनी बॉयल की मशहूर फिल्म सीरीज '28 डेज लेटर' का तीसरा भाग है। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया, जिसमें किलियन मर्फी के किरदार को जॉम्बी अवतार में दिखाया गया है। ट्रेलर में उनकी उपस्थिति ने फैंस को चौंका दिया है और फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।

फैंस को चौंकाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन

ट्रेलर में किलियन मर्फी का लुक बेहद डरावना है। वह एक जिंदा कंकाल की तरह नजर आ रहे हैं, जिसमें उनकी हर एक हड्डी साफ दिखाई देती है। इस रूप को देखकर फैंस को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी इस डेडिकेशन की खूब तारीफ की है और इसे 'अभिनय के लिए समर्पण' बताया है।

डाइट और डेडिकेशन के लिए चर्चित किलियन मर्फी

किलियन मर्फी अपने किरदारों में जान डालने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। उनकी डाइट और लाइफस्टाइल भी उनके ट्रांसफॉर्मेशन का हिस्सा होती है। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि वह अब वीगन बनने की कोशिश कर रहे हैं और प्लांट-बेस्ड डाइट पर फोकस कर रहे हैं। इससे पहले, 'ओपेनहाइमर' जैसी फिल्मों के लिए भी उन्होंने अपने शरीर और डाइट पर खास ध्यान दिया था।

फिल्म की रिलीज डेट और कहानी

'28 ईयर्स लेटर' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी एक खतरनाक वायरस के प्रभाव और मानवता पर उसके विनाशकारी परिणामों को दिखाएगी। डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों के लिए एक थ्रिलर और हॉरर अनुभव लेकर आएगी।

फैंस को है फिल्म का बेसब्री से इंतजार

किलियन मर्फी का यह नया अवतार और फिल्म का इंटेंस प्लॉट इसे 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल कर चुका है। फैंस किलियन के अभिनय और उनके नए किरदार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। किलियन मर्फी ने '28 ईयर्स लेटर' के लिए अपने ट्रांसफॉर्मेशन से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह अपने काम के प्रति कितने समर्पित हैं। उनका यह अवतार और फिल्म का ट्रेलर निश्चित रूप से दर्शकों के बीच फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ा रहा हैं।

Leave a comment