Columbus

Indian Idol 2025: 6 साल बाद शो से विदा हुए विशाल ददलानी, जज के तौर पर बताया सबसे खास सफर

Indian Idol 2025: 6 साल बाद शो से विदा हुए विशाल ददलानी, जज के तौर पर बताया सबसे खास सफर
अंतिम अपडेट: 08-04-2025

टेलीविजन की दुनिया के सबसे पॉपुलर शोज़ में शामिल 'इंडियन आइडल' को सालों तक जज करने वाले म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने अब शो से अलविदा ले लिया है। हाल ही में उन्होंने एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी विदाई की घोषणा की।

एंटरटेनमेंट डेस्क: छह साल तक देश के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में बतौर जज नजर आने वाले म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर विशाल ददलानी ने अब इस शो को अलविदा कह दिया है। हाल ही में उन्होंने एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस सफर को याद करते हुए अपने फैंस को यह खुशखबरी और एक छोटी सी कसक दोनों दी। उनके इस फैसले ने फैंस को न सिर्फ चौंका दिया बल्कि इमोशनल भी कर दिया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट में छलका विशाल ददलानी का दिल

विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, अलविदा यारों। 6 सीजन में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी। इस शो की वजह से मुझे हक से ज्यादा प्यार और सम्मान मिला है। इसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। उन्होंने आगे लिखा, मैं इंडियन आइडल सिर्फ इसलिए छोड़ रहा हूं क्योंकि मुझे अब अपना समय वापस चाहिए। मैं हर साल 6 महीने मुंबई में रुक नहीं सकता। अब वक्त आ गया है कि मैं फिर से स्टेज पर उतरूं, म्यूजिक बनाऊं और लाइव कॉन्सर्ट करूं।

विशाल ने अपनी पोस्ट के अंत में यह भी कहा, अब शायद कभी मेकअप नहीं लगाऊंगा, जो दर्शाता है कि वो इस मंच से जुड़े हर पहलू को पूरी ईमानदारी से जीते रहे हैं।

आदित्य नारायण ने दी दोस्ताना विदाई

शो के होस्ट आदित्य नारायण ने भी विशाल की इस पोस्ट पर इमोशनल रिएक्शन देते हुए लिखा,एक एरा खत्म होने जा रहा है। इंडियन आइडल आपके बिना पहले जैसा नहीं रहेगा। यह कमेंट उन तमाम फैंस की भावनाओं की सही तस्वीर पेश करता है जो विशाल को मंच पर मिस करने वाले हैं।

म्यूजिक इंडस्ट्री में रहा है दमदार सफर

विशाल ददलानी सिर्फ एक जज या सिंगर नहीं हैं, बल्कि बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर्स में से एक हैं। 'विशाल-शेखर' की जोड़ी के हिस्से के तौर पर उन्होंने ‘ओम शांति ओम’, ‘बैंग बैंग’, ‘चिन्ना एक्सप्रेस’ और ‘वॉर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को संगीत दिया है। साथ ही, वो अपने विचारों को खुलकर रखने के लिए भी जाने जाते हैं, फिर चाहे वो सामाजिक मुद्दे हों या राजनीतिक।

इस बार की विनर बनीं मानसी घोष

'इंडियन आइडल' का यह सीजन संगीत प्रेमियों के लिए काफी खास रहा। देशभर से हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन आखिरकार मानसी घोष ने सबको पीछे छोड़ते हुए इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फिनाले में उनके साथ सुभोजित चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम पहुंचे थे। सभी ने शानदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन मानसी की सोलफुल सिंगिंग ने उन्हें सबसे आगे कर दिया।

शो से गया एक चेहरा, पर यादें रहेंगी ज़िंदा

विशाल ददलानी की विदाई निश्चित तौर पर ‘इंडियन आइडल’ के फैंस के लिए एक इमोशनल मोमेंट है। छह सालों तक उन्होंने जिस तरह से शो में टैलेंट को परखा, उन्हें गाइड किया और अपने अंदाज से मंच को जीवंत बनाए रखा – वह अब यादों का हिस्सा बन चुका है। हालांकि शो आगे भी जारी रहेगा, लेकिन विशाल की मौजूदगी का खालीपन दर्शक लंबे समय तक महसूस करेंगे।

Leave a comment