Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर अचानक हुआ ठप, दुनिया में मचा हाहाकार, बड़ी-बड़ी कंपनियों में कामकाज बंद

Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर अचानक हुआ ठप, दुनिया में मचा हाहाकार, बड़ी-बड़ी कंपनियों में कामकाज बंद
Last Updated: 2 दिन पहले

माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर पूरी दुनिया में अचानक से ठप हो गया। जिसकी वजह से एयरलाइंस, बड़ी-बड़ी कंपनियों और मेट्रो सेवा का कामकाज बुरी तरीके से प्रभावित हो गया है। आइए जानते हैं किन-किन देशों में माइक्रोसॉफ्ट सर्वर का अधिक असर पड़ा और भारतीय कंपनियां पर इससे कितना प्रभाव रहा?

टेक्नोलॉजी डेस्क: दुनिया भर में Microsoft का सर्वर अचानक से ठप हो जाने के कारण हाहाकार मच गया। इससे आम लोगों के साथ-साथ कई दिग्गज कंपनियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है। जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन की ब्रॉडकॉस्टिंग कंपनी स्काई न्यूज के साथ भारत की अकासा एयरलाइंस और अमेरिका की फ्रंटियर एयरलाइंस भी बहुत प्रभावित हुई हैं। आइए जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में अचानक से खराबी क्यों आई है और इसका कंपनियों पर कितना असर पड़ा हैं?

कैसे हुआ माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप?

दुनिया भर में लाखों माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स आज ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एरर का प्रभाव झेल रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से लोगों का सिस्टम अचानक बंद हो गया और फिर अपने आप चालू हो गया है। इस खराबी के पीछे का मुख्य कारण कंपनी ने क्राउडस्ट्राइक अपडेट को बताया है। बता दें ग्लोबर साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक हाल ही में एक नया अपडेट लेकर आया है, जिसे बाद से यूजर्स को विभिन्न Microsoft 365 ऐप समेंत दूसरी सेवाओं का इस्तेमाल करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। Microsoft आउटेज का असर भारत, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जापान, स्पेन, सिंगापुर के साथ कई कंपनियों, एयरलाइनों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों के कामकाज पर पड़ा हैं।

माइक्रोसॉफ्ट की ये सेवाएं हुई ठप

1. PowerBI- माइक्रोसॉफ्ट सर्विस में चानक से खराबी आने की वजह से PowerBI की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई है। क्योकि इनकी सेवाएं केवल पढ़ने के लिए ही मोड में दिखाई दे रही थी।

2. Microsoft Fabric- माइक्रोसॉफ्ट सर्विस का प्रभाव इसपर भी काफी ज्यादा पड़ा है। क्योकि जब हम इसे ओपन करते हैं तो उनकी सेवा काम करके केवल पढ़ने के मोड में ही दिख रही हैं

3. Microsoft Teams- सर्वर के ठप होने की वजह से यूजर्स को Microsoft Teams फंक्शन प्रजेंट, ग्रुप चैट और यूजर रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आने लगी हैं।

4. Microsoft 365- आउटेज की वजह से Microsoft 365 के तकरीबन सभी प्रकार की सेवाओं पर बुरा असर पड़ा हैं।

5. Microsoft Purview- यूजर्स को Microsoft Purview से होने वाली प्रोसेसिंग में देरी का सामना करना पड़ा जिससे कई काम चौपट हो गए।

6. Viva Engage- यूजर्स के लिए इसे ओपन करने में समस्या उत्पन्न हो रही हैं।

भारत एयरलाइन हुई प्रभावित

* माइक्रोसॉफ्ट आउटेज होने की वजह से दुनिया भर की प्रमुख एयरलाइनों पर काफी प्रभाव देखने को मिला है। माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का प्रभाव अकासा एयरलाइंस पर काफी पड़ा है। क्योकि मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर इसकी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से ही बंद हो गई। जबकि कंपनी को हाल में भी उड़ानों पर अपडेट के लिए तकनीकी समस्या का प्रभाव झेलना पड़ रहा हैं।

* माइक्रोसॉफ्ट आउटेज होने की वजह से इंडिगो एयरलाइनों का सिस्टम पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। इनकी फ्लाइट बुकिंग, चेक-इन, बोर्डिंग पास समेत कुछ उड़ाने भी प्रभावित हो गई। एयरलाइंस ने एक्स पर लिखते हुए कहां कि उनका सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर के साथ चल रही समस्या की वजह से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ हैं।

* माइक्रोसॉफ्ट के मौजूदा सर्वर डाउन की वजह से उसके डिजिटल सिस्टम पर अस्थायी रूप से प्रभाव देखने को मिला है। जिसके कारण टिकट चेक-इन और बेर्डिंग पास निकालने में भी काफी देरी हो रही है। एयर इंडिया की तरफ से कहां गया कि "हमें यात्रियों की असुविधा के लिए बहुत खेद है और हम अपने मेहमानों से विनती स्वरूप अनुरोध करते हैं कि वे अपनी यात्रा को सुगम बनाएं।"

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर से दुनिया की ये चीजें हुई प्रभावित

* Microsoft आउटेज की वजह से दक्षिण अफ्रीका में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा बैंक कैपिटेक प्रभावित हुआ है।

* USA की एक प्रमुख समाचार संस्था एसोसिएटेड प्रेस की सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।

* अमेरिकी राज्य अलास्का में आपातकालीन 911 सेवाएं भी Microsoft सर्वर में खराबी की वजह नुकसान झेल रही है। क्योकि इसके गैर-आपातकालीन कॉल सेंटर सही ढंग से काम नहीं कर पा रहे हैं।

* Microsoft आउटेज से ऑस्ट्रेलिया में टीवी चैनल प्रभावित हुए है। यहां के एबीसी न्यूज़ चैनल का ग्राफ़िक्स या फ़ुटेज दिखना बंद हो गया है।

* माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने की वजह से यूके के स्काई न्यूज़ का ब्रॉडकॉस्टिंग अपने आप ही बंद हो गया है।

* Microsoft क्लाउड आउटेज की वजह से दुनिया भर में लाखों कंप्यूटर सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हुए है। यूजर्स ने अपने सिस्टम के अचानक बंद होने और फिर से अपने आप चालू होने की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News