Wakf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के लिए JPC का हुआ गठन, ओवैसी और इमरान मसूद समेत 31 सदस्य होंगे शामिल, जानिए...
वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक 2024 गुरुवार को लोकसभा में पेश किया गया था, जिसका विपक्ष ने जमकर विरोध किया। उसके बाद ही सरकार ने संयुक्त संसदीय कमेटी (JPC) का एलान किया। बता दें इसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल किए जाएंगे।
नई दिल्ली: वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक 2024 गुरुवार (8 अगस्त) को लोकसभा में पेश किया गया था, जिसका विपक्ष ने जमकर विरोध किया। उसके बाद ही सरकार ने संयुक्त संसदीय कमेटी (JPC) का एलान किया। बताया गया है कि इसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल किये जाएंगे। असदुद्दीन ओवैसी, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, जगदंबिका पाल, इमरान मसूद और गौरव गोगोई सहित कुल 31 सदस्य शामिल होंगे। लोकसभा के 21 सदस्य की लिस्ट जारी कर दी गई हैं और राज्यसभा के 10 नामों की सिफारिश जल्द हो जाएगी।
बता दें संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक- 2024 को पेश किया था. जिस पर विपक्ष द्वारा हंगामा करने पर जेपीसी का गठन किया गया. बता दें इसमें 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा सदस्यों के नामों की सिफारिश करने का सुझाव दिया गया है। इसके बाद ही सदन ने प्रस्ताव को पारित किया।
जेपीसी में शामिल लोकसभा के 21 सदस्य
1. सांसद जगदंबिका पाल
2. सांसद निशिकांत दुबे
3. सांसद तेजस्वी सूर्या
4. सांसद अपराजिता सारंगी
5. सांसद संजय जयसवाल
6. सांसद दिलीप सैकिया
7. सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय
8. सांसद डीके अरुणा
9. सांसद गौरव गोगोई
10. सांसद इमरान मसूद
11. सांसद मोहम्मद जावेद
12. सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी
13. सांसद कल्याण बनर्जी
14. सांसद ए राजा
15. सांसद लावु श्री कृष्ण देवरायलू
16. सांसद दिलेश्वर कामैत
17. सांसद अरविंद सावंत
18. सुरेश गोपीनाथ
19. सांसद नरेश गणपत म्हस्के
20. सांसद अरुण भारती
21. सांसद असदुद्दीन ओवैसी