रेलवे फिलहाल फाइनल रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के चलने से पांच मिनट पहले बनाता है, जिससे आखिरी समय पर बुकिंग करने वाले यात्रियों की जानकारी TTE को नहीं मिलती। अब रेलवे इस चार्ट बनाने का समय बदलने पर विचार कर रहा है।
Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने से संबंधित नियमों में बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी है। अभी तक रेलवे दूसरा या फाइनल रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने से महज पांच मिनट पहले बनाता था। इससे आखिरी समय पर बुकिंग करने वाले यात्रियों की डिटेल Travelling Ticket Examiner (TTE) के Hand Held Terminal (HHT) में नहीं आती, जिसके कारण टिकट चेकिंग में समस्याएं होती थीं। अब रेलवे इसे सुधारने के लिए चार्ट तैयार करने का समय बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
यात्रियों को मिलेगा लाभ
नई व्यवस्था के तहत रेलवे फाइनल रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने का समय बढ़ाकर 15 मिनट कर सकता है। इससे आखिरी समय पर टिकट बुक करने वाले यात्रियों की जानकारी भी TTE को मिल सकेगी। HHT प्रणाली, जो ट्रेन में टिकट चेक करने की प्रक्रिया को सरल बनाती है, अब उन यात्रियों की जानकारी को भी सही समय पर अपडेट कर सकेगी। इससे चेकिंग स्टाफ को यह जानने में मदद मिलेगी कि कौनसी सीट किस यात्री के नाम पर बुक है।
पहले 30 मिनट पहले तैयार होता था रिजर्वेशन चार्ट
गौरतलब है कि फाइनल रिजर्वेशन चार्ट पहले 30 मिनट पहले तैयार होता था, जिससे सभी यात्रियों की टिकट डिटेल HHT में आ जाती थी, चाहे उन्होंने किसी भी समय टिकट बुक किया हो। लेकिन, पिछले कुछ समय से चार्ट तैयार करने का समय घटाकर 5 मिनट कर दिया गया था, जिससे आखिरी समय में बुकिंग करने वाले यात्रियों की जानकारी HHT में नहीं आ पाती थी। इस बदलाव के कारण यात्रा के दौरान कई बार यात्रियों और चेकिंग स्टाफ को समस्याओं का सामना करना पड़ा था।
नए नियम की कार्यान्वयन प्रक्रिया
रेलवे बोर्ड के निदेशक पैसेंजर मार्केटिंग संजय मनोचा ने 20 दिसंबर को सभी क्षेत्रीय रेलवे को पत्र जारी किया था, जिसमें नए नियम के बारे में जानकारी दी गई थी। इसमें दो जनवरी तक रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके बाद रेलवे इस नए नियम को लागू करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
कब से लागू होगा नया रिजर्वेशन चार्ट नियम?
नए नियम के मुताबिक, अब यात्री ट्रेन के रवाना होने से 15 मिनट पहले तक ही टिकट बुक कर सकेंगे। इसके बाद फाइनल रिजर्वेशन चार्ट तैयार कर दिया जाएगा। इससे उम्मीद है कि रेलवे यात्रा के दौरान टिकट चेकिंग की प्रक्रिया में और अधिक सुधार करेगा और यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।