देश के चर्चित अजय पाठक हत्याकांड में अदालत ने आज फैसला सुना दिया। भजन गायक समेत परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या करने पर जस्टिस अनिल कुमार ने अजय के ही शिष्य हिमांशु सैनी को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई।
Shamli Murder Case : शामली के कैराना में थाना आदर्श मंडी की पंजाबी कॉलोनी निवासी भजन गायक अजय पाठक, उसकी पत्नी तथा पुत्र व पुत्री को खंजर से वार कर हत्या करने के मामले में अदालत ने अजय के ही शिष्य हिमांशु सैनी को दोषी करार दिया था।चर्चा में रहा हत्याकांड मामले में कोर्ट ने सजा पर अपना फैसला सुना दिया। अदालत में सुनवाई के दौरान आज 22 मई, 2024 को उसे दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई।
2019 का था मामला
मिली जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर 2019 की रात शामली के थाना आदर्श मंडी की पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक (42), उनकी पत्नी स्नेह लता (38), मासूम बेटी वसुंधरा (15) और बेटे भागवत (10) की घर में ही रहने वाले शिष्य हिमांशु सैनी ने खंजर से हत्या कर दी थी।
शिष्य हिमांशु को किया गिरफ्तार
बताया गया कि आरोपी हिमांशु ने अजय की गाड़ी की डिक्की में भागवत के शव को रखा और पहले अपने गांव झाड़खेड़ी गया। उसके बाद देर रात दिल्ली से लौटकर हत्यारे ने अजय की गाड़ी को पानीपत टोल प्लाजा के पास खड़ी कर उसमें आग लगा दी थी। स्थानीय लोगों की सुचना पर पहुंची पानीपत की पुलिस ने आकर देखा तब मासूम भागवत का शव गाड़ी के साथ काफी हद तक जल गया था।
भागवत का अधजला शव मिलने पर शामली आदर्श मंडी पुलिस को सौंप दिया था। उसके बाद इस मामले की जांच की गई, जिसमें हत्यारे हिमांशु सैनी की निशानदेही पर लूट के माल के साथ हत्या करने वाले तलवार और खंजर भी बरामद किया था। उसी आधार पर आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार किया गया था।
हत्यारे को सुनाई फांसी की सजा
दोषी करार दिए शिष्य हिमांशु सैनी को 4 साल से अधिक समय के बाद सजा सुनाई जाएगी। गत 17 मई को अदालत ने हत्याकांड में हिमांशु सैनी को दोषी करार दिया था, जिसके बाद 22 मई तक फैसला सुरक्षित रखा गया। इस दौरान आज अदालत में इस मामले में हत्यारे हिमांशु को फांसी की सजा सुनाई।