Bihar News: Jitan Sahani हत्याकांड में पुलिस की छापेमारी, मामले में 3 आरोपी और गिरफ्तार

Bihar News: Jitan Sahani हत्याकांड में पुलिस की छापेमारी, मामले में 3 आरोपी और गिरफ्तार
Last Updated: 20 जुलाई 2024

VIP के चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी बीच पुलिस ने सहनी हत्याकांड में शामिल 3 आरोपी को और गिरफ्तार किया है। क़ानूनी कार्रवाई के दौरान उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Jitan Sahani Murder Case: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या करने के मामले में बिहार पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस मामले में पुलिस कार्रवाई के दौरान नए-नए खुलासे सामने रहें हैं। ऐसे में पुलिस ने इस हत्याकांड में अब 3 और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लिया है। दरभंगा SSP जे रेड्डी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ये आरोपी घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

तीनों आरोपियों की पहचान

SSP जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि हत्याकांड की इस वारदात में तीनों आरोपियों के शामिल होने के प्रमाण मिले हैं। जिसके बाद बिहार पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के सितारे, छोटे लहरी और मोहम्मद आजाद के रूप में हुई है। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बता दें कि पुलिस इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि जतीन हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए अफजला निवासी मुख्य आरोपी मो. काजिम के साथी मो. सितारे उर्फ छेदी और मो. छोटे ने भी जीतन सहनी से पैसों के लेनदेन में विवाद हुआ था। बताया कि आरोपी मो. सितारे ने 20 हजार रुपये इंटरेस्ट में लिए थे।

इसके एवज में उसने अपनी बाइक और कुछ डॉक्यूमेंट जीतन के यहां जमानत के तौर पर रखे थे। जबकि मो. छोटे ने उनसे 6,000 रुपये लिए थे और इसके बदले वह जमीन के कागजात जमानत के तौर पर दिया था। उसके बाद आरोपी लिए पैसे चूका नहीं पाए।

अलमारी लेकर भागे आरोपी

इस मामले के दौरान बताया कि घटनास्थल पर बरामद मृतक के लकड़ी का लाल रंग की अलमारी से 23 कागजात जब्त किए गए हैं। इसमें दो जमीन के और शेष दस्तावेज ब्याज के पैसे में लेन देन और गाड़ी से संबंधित है। बताया कि घटना से पहले मुख्य आरोपी काजिम अपने साथियों के साथ जीतन सहनी के घर गया था। जहां आरोपी ने अपनी जमीन के कागजात वापस मांगे। जीतन के मना करने पर वे लॉकर की चाबी मांगने लगे, जिसमें जमीन के कागज रखे थे। जब मृतक ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया।

इसके बाद आरोपी लाल अलमारी को लेकर घर से निकले जिसमें कागजात रखे थे, लेकिन वह भारी थी तो, उन्होंने अलमारी को पास के किसी तालाब में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। साथ ही बता दें कि सीसी कैमरे के फुटेज से मिले सुराग पर आगे की कार्रवाई जारी है।

धारधार हथियार से की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा जिले में पूर्व राज्य मंत्री मुकेश सहनी के 70 वर्षीय पिता जीतन सहनी की 16 जुलाई को उनके घर पर धारधार चाकू हत्या कर दी गई थी। बता दें कि उनकी हत्या दरभंगा के विरौल में स्थित सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में की गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घर के अंदर से मुकेश सहनी के पिता की लाश बरामद की, जो कि खून से पूरी तरह लथपथ थी।

 

 

 

Leave a comment