ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, और इस बार लखनऊ के एक वकील को फेसबुक पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया। ठग ने खुद को यूके का नागरिक बताकर वकील से 2.60 लाख रुपये ऐंठ लिए।
लखनऊ: फेसबुक पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती करना एक वकील को भारी पड़ गया। साइबर ठग ने खुद को यूके का नागरिक बताकर पहले वकील से दोस्ती की और फिर महंगे गिफ्ट पार्सल भेजने का झांसा दिया। इसके बाद, ठग ने कस्टम अधिकारी बनकर कस्टम ड्यूटी, जीएसटी और अन्य शुल्कों के नाम पर 2.60 लाख रुपये ठग लिए। जब जालसाज की डिमांड बढ़ने लगी, तो पीड़ित को शक हुआ और उन्होंने मामले की शिकायत की। पीड़ित की शिकायत पर कैसरबाग पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी हैं।
कैसे हुआ साइबर फ्रॉड?
अधिवक्ता केडी शुक्ल को फेसबुक पर एक अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद, उस व्यक्ति ने खुद को नॉटिंघम, यूनाइटेड किंगडम निवासी एलिना विनीफ्रेड बताकर उनसे बातचीत शुरू की। दोनों के बीच चैटिंग होने लगी, और कुछ समय बाद जालसाज ने विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा दिया।
शुक्ल ने पहले गिफ्ट लेने से मना कर दिया, लेकिन जालसाज ने जबरदस्ती गिफ्ट रिसीव करने का दबाव बनाया और एक फर्जी कोरियर बिल की रसीद भी भेज दी। कुछ दिन बाद दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारी बनकर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि गिफ्ट पार्सल एयरपोर्ट पर अटका हुआ है और इसे छुड़ाने के लिए कस्टम ड्यूटी, जीएसटी और अन्य शुल्कों के नाम पर 2.60 लाख रुपये 6 अलग-अलग अकाउंट में जमा करने होंगे।
शुक्ल ने पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब पार्सल नहीं आया और ठगों की डिमांड बढ़ने लगी, तो उन्हें शक हुआ। जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि यह साइबर फ्रॉड था।