रिटायर्ड IAS अधिकारी की पत्नी की हत्या: नीली स्कूटी पर आए बदमाशों ने 45 मिनट में मर्डर और लूट को दिया अंजाम

रिटायर्ड IAS अधिकारी की पत्नी की हत्या: नीली स्कूटी पर आए बदमाशों ने 45 मिनट में मर्डर और लूट को दिया अंजाम
Last Updated: 26 मई 2024

यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर के सेक्टर-20 में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने हत्या को अंजाम दिया। बदमाशों ने सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या की और फिर लूटपाट की। जैसे ही देवेंद्र ड्राइवर के साथ कार से गोल्फ खेलने निकले, नीली स्कूटी पर सवार बदमाश आये और सोसाइटी में दाखिल हो गए। cctv के अनुसार बदमाशों ने 45 मिनट में घटना को अंजाम दे दिया। 

 

कितने की लूट को दिया बदमाशों ने अंजाम 

subkuz की टीम से हुई बातचीत में देवेंद्र ने जेवर गायब होने का जिक्र किया, लेकिन जेवर कितने रूपए के थे इसका खुलासा खुलके नहीं किया। वे मोहिनी  की मौत से दुखी हैं, इसलिए वे अधिक जानकारी नहीं दे सके। रिपोर्ट में देवेंद्र ने बताया की उनकी पत्नी ने जेवरात पहने थे, लेकिन उनमें से केवल हीरे की अंगूठी चोरों ने ले ली है। इसके आलावा बाकी जेवरात वो नहीं लेके गए इस पाँच लाख रुपये की अंगूठी को देवेंद्र ने मोहिनी को कुछ महीने पहले जन्मदिन पर उपहार में दी थी।

2007 में देवेंद्र ने मोहिनी के साथ की थी दूसरी शादी

2007 में देवेंद्र ने मोहिनी से दूसरी शादी की थी। देवेंद्र की पहली पत्नी,  जिसका नाम मीना था , उनका 2004 में निधन हो गया था। उसके बाद अकेलेपन को दूसर करने  के लिए उन्होंने ३ साल के बाद मोहिनी से, जो की  एक महिला सशक्तिकरण संगठन चलाती थीं, शादी की । देवेंद्र ने 2009 में अपने पद से सेवानिवृत्ति ले ली थी। उनकी पहली पत्नी से दो बेटे हैं, जिसमे उनके  बड़े बेटे का नाम प्रांजल है, जो परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं।

 

समय के अनुसार इस प्रकार रहा पूरा घटनाक्रम 

सुबह 7:00 बजे, देवेंद्र अपने ड्राइवर रवि के साथ कार में बैठकर गोल्फ खेलने के लिए घर से निकले थे।

सुबह 7:12 बजे, दूध वाला घर पे दूध देने के लिए पहुंचे।

सुबह 7:15 बजे, बदमाश स्कूटी लेकर सोसाइटी में और फिर घर में प्रवेश किया।

सुबह 8:00 बजे, बदमाशों ने हत्या-लूटपाट को अंजाम दिए और घर से भाग गए।

सुबह 9:30 बजे, देवेंद्र वापस घर पहुंचे और उन्होंने अपनी पत्नी मोहिनी का शव देखा।

सुबह 9:40 बजे, रवि ने नजदीकी पुलिस थाने में घटना की सूचना दी।

सुबह 10:55 बजे, पुलिस मौके पर पहुंची।

Leave a comment