UP News: वाराणसी में तीन युवकों की दर्दनाक मौत! रील्स बनाने के शौक में बस से टकराई बाइक, परिवार में मचा कोहराम

UP News: वाराणसी में तीन युवकों की दर्दनाक मौत! रील्स बनाने के शौक में बस से टकराई बाइक, परिवार में मचा कोहराम
Last Updated: 12 जुलाई 2024

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गुरुवार (11 जुलाई) सुबह एक भयानक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। रील्स बनाने के चक्कर में युवकों की तेज रफ़्तार बाइक सामने से आ रही बस से टक्करा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवको ने दम तोड़ दिया।

Varanasi Accident: सोशल मीडिया पर रील बनाने का नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। युवा पीढ़ी रील्स को लेकर इतनी लापरवाह हो गए हैं कि अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा वाराणसी में गुरुवार (11 जुलाई) की सुबह रोहनिया क्षेत्र के खनवा में हो गया, यहां रील बना रहे तीन युवकों की तेज रफ्तार बाइक, सामने आ रही बस से टकराकर चकनाचूर हो गई। इस हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

बस और KTM की टक्कर

हादसे के बाद मृतकों की पहचान अखरी गांव निवासी साहिल राजभर उर्फ नाऊ (15 वर्ष), चंद्रशेखर उर्फ निरहू (16 वर्ष) और शिवम उर्फ चंचल राजभर (16 वर्ष) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक और बस की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार लड़के करीब 100 मीटर दूर जाकर गिरे। वहीं, बस का एक हिस्सा डैमेज हो गया।

रील बनाने के चक्कर में तीनों की मौत

बताया गया कि बाइक सवार युवक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। बाइक सवार तीनों युवक बच्छांव की तरफ से आ रहे थे, उस समय साहिल बाइक चला रहा था और उसके दोनों साथी पीछे बैठे थे। बीच में बैठा युवक रास्ते में मोबाइल से रील बना रहा था। तभी उनकी तेज रफ़्तार से बाइक सामने से आ रही बस से टकरा गई। उनकी KTM बाइक तेज रफ़्तार में होने के कारण कंट्रोल नहीं हो पाई। इस दर्दनाक हादसे में साहिल की मौके पर मौत हो गई। जबकि चंद्रशेखर और शिवम को अस्पताल जाया ञझा इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

गांव में मचा कोहराम

मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अखरी गांव के निवासी थे। गांव वालों को जैसे ही उनकी मौत की खबर मिली तो पुरे गांव में कोहराम मच गया। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। जहां पुलिस टीम ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक की पहले ही मौत होचुकी थी अन्य दो ने भी इलाज के दौराम दम तोड़ दिया। उसके बाद बाद पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शिवम कैंसर से लड़ता रहा

बताया जा रहा है कि शिवम जो अपने दोस्तों के साथ बाइक किसी काम से बाहर गया था। वह कई साल तक ब्लड कैंसर से लड़ता रहा है। इलाज के बाद स्वस्थ होकर शिवम कार धुलाई का काम करने लगा था। वह कैंसर से तो जीत गया लेकिन तेज रफ्तार बाइक पर रील बनाने की लापरवाही ने उसकी जान ले ली। वहीं, साहिल तीन भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। मृतक चंद्रशेखर दो भाइयों में बड़ा था।

 

 

Leave a comment