उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक युवक ने अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर खुद को भी गोली मारकर ख़ुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से पीड़ित था।
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से बड़ी दुःखद घटना सामने आई है। यहां के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। subkuz.com टीम को मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब के नशे में एक युवक ने अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी। फिर खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
घटना रामपुर-मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
युवक ने 5 लोगो को उतारा मौत के घाट
मामले को लेकर सीतापुर थाना क्षेत्र के SP मिश्रा ने subkuz.com टीम को जानकारी दी कि, आज यानि शनिवार को मथुरा में रामपुर पुलिस को सूचना मिली कि मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति, जिसका नाम अनुराग सिंह है।
कथित तौर पर उसने अपने परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी उसके बाद खुद को भी गोली मारकर ख़ुदकुशी कर वारदात को अंजाम दिया। फ़िलहाल, पुलिस और FSL टीम मामले की जांच कर रही है। इस घटना से जुड़े हर मुद्दे पर कानूनी कार्यवाही जारी है।
मां को गोली मारकर की हत्या
45 वर्षीय आरोपी अनुराग ने आज शनिवार सुबह करीब 5 बजे किसी विवाद पर अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि पत्नी की हथौड़े से मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की है इसके बाद आरोपी ने अपने तीन बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया जिससे उनकी भी मौत हो गई।
बताया कि परिवार के 5 लोगों की हत्या के बाद आरोपी ने खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार आरोपी शराब पिता था और मानसिक रूप से भी बीमार था।
मृतकों की पहचान
subkuz.com टीम को मिली जानकारी के अनुसार, पाल्हापुर गांव में किसान वीरेंद्र सिंह के बेटे 45 वर्षित अनुराग सिंह ने बीती रात हुए झगड़े की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया। मानसिक रूप से बीमार अनुराग सिंह ने मां सावित्री देवी (62) (पत्नी वीरेंद्र सिंह), पत्नी प्रियंका सिंह (40), बेटी आष्वी (12) बेटा अनुराग और बेटी आरना (08) की घटना के बाद मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद अनुराग सिंह (45) ने ख़ुदकुशी कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।