मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा पहुंचा बलिदानी विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर, राज्य सरकार ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, परिवार को एक करोड़ सहायता राशि

मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा पहुंचा बलिदानी विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर, राज्य सरकार ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, परिवार को एक करोड़ सहायता राशि
Last Updated: 06 मई 2024

सीएम मोहन यादव की राज्य सरकार ने शहीदों के परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि देने के लिए निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा है। साथ ही शहीद के आश्रित परिजनों में से किसी को वायु सेना में नौकरी देने का एलान किया है।

MP News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना पर हुए आतंकी हमले में शहीद छिंदवाड़ा निवासी कॉरपोर्ल विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर सोमवार (6 मई) को नागपुर से छिंदवाड़ा पहुंचा। एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देने स्थानीय इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे। सीएम ने शहीद के परिजनों को राज्य सरकार से 1 करोड़ रुपए देने की बात कही।  

वहीं, शहडोल में रेत माफिया के हमले में मारे गए ASI महेंद्र बागरी के परिजनों को भी मध् प्रदेश सरकार एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया।

1 करोड़ रुपए की सहायता राशि

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय वायु सेना के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े के शहीद होने पर उनके परिवार को राज् सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। बताया गया कि साथ ही उनकी पत्नी को उनकी जगह नौकरी भी दी जाएगी।

बता दें कि 3 मई को पुंछ में हुए आतंकी हमले में विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे। जिनका आज पार्थिव शरीर छिंदवाड़ा लाया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी आज छिंदवाड़ा में विक्की पहाड़े को श्रद्धांजलि देने उनके घर जाएंगे और उनके परिवार से मिलेंगे।

शहडोल में ASI की हत्या

गौरतलब है कि शहडोल में रेट माफिया के हमले में ब्यौहारी थाने मे पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) महेंद्र प्रसाद बागरी की हत्या हो गई थी। घटना में वैध रेत से लदे ट्रैक्टर को चालक ASI के ऊपर चढ़ाकर भाग गया था, जिससे ASI की मौके पर ही मौत हो गई थी। मध् प्रदेश सरकार ने इनके परिवार को भी एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही है।

 

 

Leave a comment