अमेरिका के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के पार हो गया है। इस बीच वाशिंगटन से आश्चर्यचकित कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं। अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की 6 फुट ऊंची वैक्स स्टेच्यू अचानक से गर्मी के पिघल गई। इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
वाशिंगटन: भारत ही नहीं, अमेरिका में भी गर्मी का प्रकोप झेल रहा है। अमरीका के कई हिस्सों में इन दिनों तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चूका है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट भी जारी कर दिया है। इस चिलमिलाती धूप के बीच वाशिंगटन डीसी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बताया कि यहां एक स्कूल के पास अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की 6 फुट की ऊंची मोम की प्रतिमा लगी हुई है, जो भयंकर गर्मी की चपेट में आकर पिघल गई। बता दें कि उत्तर-पश्चिमी वाशिंगटन में इन दिनों तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, जिसके कारण लिंकन की यह प्रतिमा पिघल गई।
सिर और दाहिना पैर पूरी तरह पिघला
Subkuz.com ने बताया कि सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की प्रतिमा की पिघलने वाली तस्वीरें बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को ध्यान से देहने पर लिंकन का सिर और दाहिना पैर पूरी तरह से पिघल कर धड़ से अलग होता हुआ दिख रहा है। 24 जून को शेयर की गई इस तस्वीर को अबतक 14.32 मिलियन बार देखा जा चूका हैं। भारत के अलावा अमेरिका में भी इन दिनों तेज गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर रखा हैं. स्टेच्यू के पिघलने से अंदाजा लगाया जा सकता हैं की गर्मी के तेवर कितने तीखे हैं।
कब की गई ये मूर्ति स्थापित?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्जीनिया के रहने वाले कलाकार सैंडी विलियम्स IV ने फरवरी 2024 में गैरीसन एलिमेंट्री स्कूल के मैदान में कैंप बार्कर के ऐतिहासिक स्थल पर मोम से बनाई गई राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की प्रतिमा को स्थापित किया था। यह मूर्ति कलाकार विलियम्स IV की 'द वैक्स मॉन्यूमेंट सीरीज़' का वक प्रमुख हिस्सा हैं। इस मूर्ति के पिघलने का सैंडी विलियम्सको काफी दुःख हुआ, लेकिन प्रकृति के हमले पर कोई क्या कर सकता हैं।