AMIT SHAH CHHATTISGARH VISIT: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण और नक्सलियों से करेंगे मुलाकात

AMIT SHAH CHHATTISGARH VISIT: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण और नक्सलियों से करेंगे मुलाकात
Last Updated: 15 दिसंबर 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर और बस्तर में तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं, जहां वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

AMIT SHAH: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार रात तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। आज, 15 दिसंबर को वह रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी लेने के बाद अमित शाह छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज 'प्रेसिडेंट कलर्स' सौंपेंगे।

रायपुर में राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह

रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज 'प्रेसिडेंट कलर्स' प्रदान करेंगे। इस समारोह में अमित शाह परेड की सलामी भी लेंगे।

बस्तर ओलंपिक समारोह में शामिल होंगे अमित शाह

शाम को अमित शाह बस्तर पहुंचेंगे, जहां वह 02:30 बजे जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर वह बस्तर के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें पुरस्कृत करेंगे।

नक्सलियों से मुलाकात करेंगे अमित शाह

समापन समारोह के बाद अमित शाह 04:45 बजे जगदलपुर के सर्किट हाउस में हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए नक्सलियों से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में वह उनके अनुभव और भविष्य की योजनाओं पर बातचीत करेंगे।

Leave a comment