बद्रीनाथ धाम आए श्रद्धालुओं में तीन की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से मौके पर ही मौत हो गई। अब तक चार धाम आए यात्रियों में दिल का द्वारा पड़ने से मरने वालों का आंकड़ा 67 पहुंच गई है।
Char Dham Yatra News : बद्रीनाथ धाम से एक दुखद खतना सामने आई है। जहां चार धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं में से बद्रीनाथ दर्शन को आए तीन तीर्थ यात्रियों की सोमवार यानि 27 मई को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इसके अलावा हेमकुंड साहिब समेत चारों धाम में दिल के दौरे से मरने वालों का आंकड़ा 67 पहुंच गया है।
बद्रीनाथ आए तीन श्रद्धालुओं की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को बद्रीनाथ यात्रा पर आए महाराष्ट्र से 73 वर्षीय रमेश सत्य नारायण की अचानक तबियत खराब हो गई। रमेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और वहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, उमरिया (मध्य प्रदेश) की निवासी रमाशंकर द्विवेदी (63) की धाम में अचानक तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। जबकि, बद्रीनाथ धाम जा रहे उत्तर प्रदेश बिजनौर के निवासी 30 वर्षीय सचिन को कर्णप्रयाग में सीने में दर्द की शिकायत हुई। उसे भी नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने पहले ही दम तोड़ दिया।
हेमकुंड साहिब में हुई यात्री की मौत
बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ धाम के अलावा हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए तीन तीर्थयात्रियों की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रामढुंगी के पास पंजाब के लुधियाना निवासी 64 वर्षीय कुलवंत सिंह, अटलाकोटी हिमखंड और लुधियाना निवासी जसवेंद्र सिंह (60) को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अब तक कई यात्रियों की हुई मौत
मिले आंकड़ों के मुताबिक, चार धाम यात्रा पर आये यात्रियों में से अब तक बद्रीनाथ धाम में 20, केदारनाथ तीर्थ में 27, गंगोत्री व हेमकुंड साहिब में 3-3 और यमुनोत्री में 14 तीर्थ यात्रियों की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। प्रशासन की सख्ती के बाद भी श्रद्धालओं की भीड़ लगी हुई है। लगातार तीर्थ यात्रियों की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।