Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारत के लोगों के कैसे हैं हालात? केंद्र सरकार ने जारी की एडवाजरी

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारत के लोगों के कैसे हैं हालात? केंद्र सरकार ने जारी की एडवाजरी
Last Updated: 20 जुलाई 2024

भारत ने बांग्लादेश में हो रहे हिंसक विरोध-प्रदर्शन को देश का ‘आंतरिक मामला करार दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर कुमार जायसवाल ने कहां कि 8,000 छात्रों के साथ लगभग 15,000 भारतीय लोग वर्तमान में बांग्लादेश में निवास करते हैं, इस समय वे सुरक्षित नहीं हैं।

नई दिल्ली: बांग्लादेश में छात्रों के आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के चलते वहां मौजूद तकरीबन 15 हजार भारतीय अभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। एक रेगुलर प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता रणधीर कुमार जायसवाल ने कहां कि 'बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन हम इसे बांग्लादेश का आंतरिक मामले के रूप  देखते हैं। इस संबंध में हमने भारतीय नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया गया हैं।

जायसवाल ने कहां कि विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद इस मामले की खुद लगातार निगरानी कर रहे हैं। बांग्लादेश में इंटरनेट सेवा के बाधित होने के सवाल का जवाब देते हुए जायसवाल ने कहां कि वहां हाई कमीशन के साथ कम्युनिकेशन में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो रही और हम हालातों को लेकर लगातार जानकारी जूता रहे है। बता दें कि बांग्लादेश में गुरुवार को विरोध ने हिंसक रूप ले लिया था। सरकार ने एडवाइजरी में भारतीयों को अपना मूवमेंट सीमित रखने के लिए कहां हैं।

अमेरिकी राजदूत के बयान पर क्या बोले जायसवाल?

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी के बयान पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहां कि हिंसा के मामले में हमारे विचार अमेरिका से अलग हैं और एंबेसेडर अपनी राय रखने के लिए भी यह स्वतंत्र हैं। जायसवाल ने कहां कि दूसरे कई देशों की ही तरह भारत अपनी रणनीतिक स्वायत्ता को ही प्रमुख मानता है। एंबेसेडर को अपनी राय जाहिर करने की स्वतंत्रता हैं, लेकिन भारत सबसे अलग अपनी सोच रखता हैं।

जायसवाल ने कहां कि ढाका में भारतीय उच्चायोग स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए हुए है ताकि स्वदेश लौटने वाले छात्रों को हर तहर की सुरक्षा दी जाए. भारतीय उच्चायोग बीएसपी और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि भारत लौटने वाले छात्रों को जरूरी सुरक्षा के साथ अन्य सुविधा मुहैया करा जाए।

 

Leave a comment