दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने पंजाबी म्यूजिक से लेकर बॉलीवुड तक अपनी मेहनत और लगन से खास पहचान बनाई है। हाल ही में उनकी को-स्टार जिविधा शर्मा ने उनके संघर्ष और सफलता से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर कीं। दिलजीत ने अपने करियर की शुरुआत The Lion of Punjab से की थी और Udta Punjab से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क: दिलजीत दोसांझ आज एक बड़े नाम हैं—चाहे बात हो म्यूजिक की या फिल्मों की। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। पंजाबी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का उनका सफर मेहनत, जुनून और आत्मविश्वास की मिसाल है। हाल ही में उनके साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस जिविधा शर्मा ने दिलजीत के स्ट्रगल और शुरुआती दौर को याद करते हुए कुछ दिलचस्प बातें साझा की हैं, जो उनके फैंस को और भी करीब लाएंगी।
पहली फिल्म की यादें और दिलजीत की मेहनत
जिविधा शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने दिलजीत के साथ फिल्म The Lion of Punjab में काम किया था, तब भी वो काफी डेडिकेटेड थे। वो दिन में शूटिंग करते और रात में स्टेज शोज़ के लिए सफर करते थे। उन्होंने कहा, “वो सुबह शूट पर होते और रात को शो के लिए निकल जाते। कई बार शो सुबह तक चलते, लेकिन वो फिर भी समय पर और तरोताजा नजर आते थे।”
जिविधा ने बताया कि वो अक्सर दिलजीत से पूछती थीं कि वो इतना सब कुछ कैसे मैनेज करते हैं। जवाब में दिलजीत का आत्मविश्वास झलकता था—वो अपने सपनों को लेकर बेहद क्लियर और फोकस्ड थे।
'एक दिन मैं भी इस होर्डिंग पर होऊंगा'—एक सपने की सच्चाई
जिविधा ने एक खास किस्सा भी शेयर किया जब दोनों मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में थे। रास्ते में एक बड़ी फिल्म की होर्डिंग देखकर दिलजीत ने कहा था, “एक दिन मैं भी इस पर होऊंगा।” और कुछ सालों बाद वाकई दिलजीत की फिल्म की होर्डिंग उसी जगह पर लगी थी। ये पल उनके लिए बेहद इमोशनल और मोटिवेशनल था, जो आज भी जिविधा को याद है।
शुरुआती करियर से सुपरस्टार बनने तक
दिलजीत दोसांझ ने 2011 में The Lion of Punjab से फिल्मों में कदम रखा था। फिल्म तो ज्यादा नहीं चली, लेकिन उसका गाना Lak 28 Kudi Da जबरदस्त हिट हुआ। इसके बाद Jatt & Juliet और Jatt & Juliet 2 जैसी फिल्मों ने उन्हें पंजाबी सिनेमा का सुपरस्टार बना दिया।
बॉलीवुड में भी साबित की प्रतिभा
2016 में फिल्म Udta Punjab से दिलजीत ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। एक ईमानदार पुलिस अफसर के रोल के लिए उन्हें Filmfare Best Debut Male का अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद Good Newwz, Soorma, Suraj Pe Mangal Bhari और हाल ही में Amar Singh Chamkila जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को काफी सराहना मिली।
एक्टिंग, सिंगिंग और अब ग्लोबल पहचान
साल 2024 दिलजीत के लिए बेहद खास रहा। उनका म्यूजिक टूर इंटरनेशनल लेवल पर हिट रहा और उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वो सिर्फ एक सिंगर या एक्टर नहीं, बल्कि एक परफॉर्मर हैं जो हर रंग में ढल सकते हैं। दिलजीत दोसांझ की कहानी हमें बताती है कि अगर जुनून सच्चा हो और मेहनत लगातार की जाए, तो कोई सपना अधूरा नहीं रह सकता।