Columbus

मनोज मेरे यार...धर्मेंद्र ने भावुक पोस्ट में जताया दर्द

मनोज मेरे यार...धर्मेंद्र ने भावुक पोस्ट में जताया दर्द
अंतिम अपडेट: 1 दिन पहले

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 4 अप्रैल को 87 साल की उम्र में निधन हो गया। अंतिम विदाई में कई फिल्मी सितारे पहुंचे, जहां धर्मेंद्र भी अपने पुराने दोस्त को अलविदा कहते नजर आए। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपनी यादें ताजा की हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। 4 अप्रैल की सुबह उन्होंने 87 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनकी अंतिम विदाई में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए, जिन्होंने नम आंखों से अपने चहेते अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। धर्मेंद्र भी अपने सबसे करीबी दोस्तों में से एक को अंतिम विदाई देने पहुंचे और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपना दुख साझा किया है।

भावुक धर्मेंद्र ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अनदेखी थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें वह और मनोज कुमार एक साथ किसी अवॉर्ड को पकड़े मुस्कुरा रहे हैं। इस फोटो के साथ धर्मेंद्र ने लिखा, "मनोज मेरे यार, तेरे साथ बीता हर पल बहुत याद आएगा।" इस छोटे से संदेश में दोस्ती का गहरापन और वर्षों की साझी यादों का भाव छलकता है। तस्वीर में धर्मेंद्र सूट-बूट में दिख रहे हैं जबकि मनोज कुमार सिंपल शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं।

मनोज कुमार ने दिया था धर्मेंद्र को हिम्मत से टिके रहने का सहारा

धर्मेंद्र और मनोज कुमार की दोस्ती सिर्फ परदे तक सीमित नहीं थी। दोनों ने लगभग एक ही दौर में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। एक दौर ऐसा भी आया जब धर्मेंद्र संघर्ष से थककर अपना गांव लौटने की सोच रहे थे। तब मनोज कुमार ही थे जिन्होंने उन्हें समझाया, हौसला दिया और मुंबई में रुकने की सलाह दी। यही नहीं, जब दोनों को स्टारडम मिला, तब भी उनकी दोस्ती में कोई दरार नहीं आई। आज जब मनोज कुमार नहीं हैं, धर्मेंद्र उनकी यादों में डूबे हुए हैं।

फिल्मों में साथ नहीं, लेकिन दिल से जुड़े रहे

हालांकि धर्मेंद्र और मनोज कुमार ने बहुत ज्यादा फिल्मों में साथ काम नहीं किया, लेकिन उनकी दोस्ती इंडस्ट्री में एक मिसाल थी। ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी सामाजिक और देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्मों से मनोज कुमार ने जो पहचान बनाई, वही धर्मेंद्र ने अपने ऐक्शन और रोमांटिक किरदारों से बनाई। बावजूद इसके, दोनों के बीच कभी प्रतिस्पर्धा नहीं रही, सिर्फ सम्मान और अपनापन बना रहा।

मनोज कुमार को अलविदा कहने पहुंचे बॉलीवुड के दिग्गज

शनिवार को जब मनोज कुमार का अंतिम संस्कार हुआ, तो बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। अमिताभ बच्चन, प्रेम चोपड़ा, धर्मेंद्र समेत कई कलाकारों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। मनोज कुमार भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके योगदान और उनकी दोस्ती की कहानियां हमेशा जीवित रहेंगी।

मनोज कुमार का जाना एक युग का अंत

‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने हिंदी सिनेमा को नई दिशा दी। उनके देशभक्ति आधारित किरदार आज भी लोगों की स्मृतियों में जीवित हैं। अब जब वह नहीं रहे, तो उनके चाहने वालों और दोस्तों के लिए यह एक खालीपन जैसा है। धर्मेंद्र की पोस्ट इस बात की गवाही है कि सच्ची दोस्ती वक्त और उम्र की मोहताज नहीं होती।

Leave a comment