Dublin

Jitendra Birthday: बॉडी डबल से सुपरस्टार तक का सफर, आज हैं 1500 करोड़ के मालिक

Jitendra Birthday: बॉडी डबल से सुपरस्टार तक का सफर, आज हैं 1500 करोड़ के मालिक
अंतिम अपडेट: 14 घंटा पहले

बॉडी डबल से शुरू किया करियर, 121 हिट फिल्में दीं और आज हैं 1500 करोड़ के मालिक। जानिए कैसे 'जंपिंग जैक' जितेंद्र ने बॉलीवुड में रच दिया इतिहास।

आज 7 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक' जितेंद्र का करियर संघर्ष और सफलता से भरा रहा है। जिन्होंने हीरोइन के बॉडी डबल से शुरुआत की और फिर इंडस्ट्री को 121 हिट फिल्में दीं। आज जितेंद्र एक सफल अभिनेता ही नहीं बल्कि एक बड़े प्रोड्यूसर और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

हीरोइन के बॉडी डबल से शुरू किया फिल्मी करियर

बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत जितेंद्र ने जिस तरह की, वो कम ही लोगों को पता है। 1963 में रिलीज हुई फिल्म सेहरा में उन्होंने लीड एक्ट्रेस संध्या शांताराम के बॉडी डबल के तौर पर काम किया था। उस समय जितेंद्र को फिल्मों में काम तो मिला, लेकिन कई बार मेहनताना नहीं मिला। उन्होंने सिर्फ 100 रुपये में अपनी पहली फिल्म साइन की थी। उस दौर में जूनियर आर्टिस्ट रहकर जितेंद्र ने इंडस्ट्री में अपने पांव जमाए।

200 से ज्यादा फिल्मों में काम, 121 सुपरहिट फिल्में दीं

अपने करियर में जितेंद्र ने करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और 121 फिल्मों को सुपरहिट बनाया। उन्होंने हिम्मतवाला, तोहफा, परिचय, खुदगर्ज, धरम वीर, स्वर्ग नरक, मकसद, उधार का सिंदूर, थानेदार और कारवां जैसी तमाम हिट फिल्में दीं। उनकी डांसिंग स्टाइल और एनर्जी की वजह से उन्हें 'जंपिंग जैक' कहा जाने लगा। उन्होंने अपने समय के दिग्गज सितारों दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन को भी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दी।

एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी कमाया नाम

जितेंद्र सिर्फ एक शानदार अभिनेता ही नहीं रहे, बल्कि एक सफल निर्माता भी बने। उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स और ऑल्ट एंटरटेनमेंट जैसे प्रोडक्शन हाउस खड़े किए। इन प्रोडक्शन हाउसेज़ के जरिए उन्होंने टेलीविज़न और फिल्मों की दुनिया में नई पहचान बनाई। यही वजह है कि वो आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और उनके बिजनेस से जुड़ी आय लगातार बनी हुई है।

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं जितेंद्र

आज 83 साल की उम्र में जितेंद्र 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेटवर्थ के मालिक हैं। उनके पास मुंबई के जुहू इलाके में एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत करीब 90 करोड़ रुपये है। कार कलेक्शन में भी वो किसी से पीछे नहीं हैं। उनके पास ऑडी A8 (1.50 करोड़), रेंज रोवर (3 करोड़) और जगुआर एफ-पेस (70 लाख रुपये) जैसी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं।

एक लंबा, संघर्षों भरा लेकिन प्रेरणादायक करियर

जितेंद्र की कहानी एक ऐसे कलाकार की है जिसने कड़ी मेहनत और लगन से खुद को न केवल साबित किया, बल्कि इंडस्ट्री में एक मिसाल कायम की। बॉडी डबल से शुरू करके सुपरस्टार बनने तक का उनका सफर यकीनन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।

 

Leave a comment