Dublin

Jammu Kashmir Assembly में Waqf Bill पर हंगामा, NC ने लगाए नारे, सदन स्थगित

Jammu Kashmir Assembly में Waqf Bill पर हंगामा, NC ने लगाए नारे, सदन स्थगित
अंतिम अपडेट: 07-04-2025

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ बिल पर हंगामा हुआ। NC विधायकों ने स्थगन प्रस्ताव मांगा, नारेबाजी की, जबकि भाजपा ने स्पीकर के फैसले का समर्थन किया।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu Kashmir Assembly) में वक्फ बिल (Waqf Bill) को लेकर मंगलवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायकों ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion) की मांग की। स्पीकर से इजाज़त न मिलने पर सत्ता पक्ष के सदस्य अपनी सीटों से उठकर वेल ऑफ द हाउस में पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी।

NC विधायकों ने लगाए "वक्फ बिल नामंजूर" के नारे

NC के नेताओं ने वक्फ बिल को असंवैधानिक बताते हुए 'वक्फ बिल नामंजूर' के नारे लगाए। उन्होंने सरकार पर मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया। उनकी मांग थी कि वक्फ कानून पर अलग से चर्चा करवाई जाए। स्पीकर की ओर से अनुमति न मिलने के बाद उन्होंने सदन में जोरदार विरोध दर्ज कराया।

BJP विधायकों ने किया स्पीकर के फैसले का समर्थन

इस दौरान भाजपा (BJP) के विधायक अपनी सीटों पर बैठे रहे और मेज थपथपाकर स्पीकर अब्दुल रहीम राथर के फैसले का स्वागत किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान अन्य विषयों पर चर्चा की अनुमति नहीं दी जा सकती।

हंगामे के चलते 15 मिनट के लिए स्थगित हुई कार्यवाही

जैसे-जैसे हंगामा तेज होता गया, सदन में Tanvir Sadiq (NC) और Sunil Sharma (BJP) के बीच तीखी बहस देखने को मिली। स्पीकर राथर ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की, लेकिन शोर-शराबा बढ़ता ही गया। आखिरकार स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

क्या है वक्फ संशोधन कानून?

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पास किया गया है। इसे लेकर देशभर में मुस्लिम संगठनों और विपक्षी दलों की नाराज़गी सामने आ रही है। बिल का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को सख्त और पारदर्शी बनाना बताया गया है, लेकिन विपक्ष इसे “धार्मिक अधिकारों में दखल” करार दे रहा है।

Leave a comment