Bihar Band: बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव पर FIR, 15 प्रदर्शनकारी हिरासत में, जानिए पूरी जानकारी 

Bihar Band: बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव पर FIR, 15 प्रदर्शनकारी हिरासत में, जानिए पूरी जानकारी 
Last Updated: 2 घंटा पहले

बीपीएससी परीक्षा को लेकर जारी विवाद में पप्पू यादव ने बिहार बंद का एलान किया। प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने पप्पू यादव समेत 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

Bihar Band: बीपीएससी परीक्षा में कथित गड़बड़ी के खिलाफ पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर रविवार को बिहार बंद आयोजित किया गया। इस दौरान बंद के समर्थकों ने जमकर आक्रोश जताया, प्रदर्शन और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अशोक राजपथ से लेकर डाकबंगला चौराहे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान कई दुकानें बंद करवाई गईं और मेट्रो निर्माण में लगी हाईवा में तोड़फोड़ की गई। पप्पू यादव ने खुद इस प्रदर्शन में भाग लिया और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीपीएससी की 70वीं पीटी को रद्द कर री-एक्जाम करवाना ही होगा।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में

प्रदर्शन के दौरान डाकबंगला चौराहे पर समर्थक धरना पर बैठ गए, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 15 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया और यातायात को सामान्य किया। इस दौरान सांसद पप्पू यादव भी रामनामी ओढ़े हुए धरने पर बैठे रहे। पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की और 15 उपद्रवियों को निरुद्ध किया। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

बिहार बंद के दौरान यातायात बाधित

बिहार बंद के चलते समस्तीपुर में वैशाली सुपरफास्ट और कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ। इसके अलावा, कटिहार में शहीद चौक पर भी पप्पू यादव के समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन किया। इस बीच, प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी

बिहार बंद के दौरान जिन 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया, उनमें प्रेमचंद सिंह, अजमल कमल, अवधेश लालू, शांतनू, अमरनाथ कुमार, मनीष कुमार, राजेश रंजन, नीतीश सिंह, राजू दानवीर, राजीव मिश्रा, अमरजीत सिंह, सत्येंद्र पासवान, आनंद कुमार गुप्ता, हरेंद्र मिश्र और राघवेंद्र कुशवाहा शामिल हैं।

Leave a comment